दिल्ली: गाजीपुर पेपर मार्केट में पुलिस के साथ मुठभेड़ में बदमाश घायल
पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके की पेपर मार्केट में ईस्ट डिस्ट्रिक स्पेशल स्टाफ की टीम के साथ एक बदमाश की मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में गोली लगने से बदमाश घायल होकर गिर पड़ा. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और इलाज के वास्ते उसे हॉस्पिटल लेकर आई. पुलिस गिरफ्त में आए बदमाश की पहचान सीलमपुर दिल्ली निवासी खेमचंद के रूप में हुई है.

पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके की पेपर मार्केट में ईस्ट डिस्ट्रिक स्पेशल स्टाफ की टीम के साथ एक बदमाश की मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में गोली लगने से बदमाश घायल होकर गिर पड़ा. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और इलाज के वास्ते उसे हॉस्पिटल लेकर आई. पुलिस गिरफ्त में आए बदमाश की पहचान सीलमपुर दिल्ली निवासी खेमचंद के रूप में हुई है. गिरफ्तार आरोपी खेमचंद के ऊपर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि, आरोपी काफी समय से विभिन्न मामलों में फरार चल रहा था. जिसकी दिल्ली पुलिस तलाश कर रही थी. इसी दौरान दिल्ली पुलिस को इस बदमाश के गाजीपुर इलाके में आने का इनपुट मिला. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया. स्पेशल स्टाफ की टीम ने आरोपी बदमाश को देखते ही सरेंडर करने के लिए कहा, लेकिन बदमाश पुलिस से बचने के लिए पुलिस पार्टी पर ही फायर कर दिया.
What's Your Reaction?






