Delhi : राजधानी में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, पुलिस की स्पेशल सेल ने 3 आतंकी को किया गिरफ्तार
राजधानी में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने 3 आतंकी को किया गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने राजधानी में एक बड़ी आतंकी साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया है। स्पेशल सेल की कार्रवाई में 3 आतंकी गिरफ्तार किए गए हैं, जिन पर आरोप है कि वे दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में बड़े हमले की साजिश रच रहे थे। खुफिया एजेंसियों से मिले महत्वपूर्ण इनपुट के आधार पर स्पेशल सेल ने यूपी, पंजाब और मध्य प्रदेश में छापेमारी की और इन आरोपियों को दबोचा। शुरुआती जांच से पता चला है कि गिरफ्तार किए गए सभी आतंकी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े नेटवर्क के लिए काम कर रहे थे।
स्पेशल सेल की एंटी-टेरर यूनिट (TYR) ने इस मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया। पुलिस के अनुसार, यह मॉड्यूल पंजाब के एक प्रमुख संदिग्ध की अगुवाई में हथियार और विस्फोटक की तस्करी कर रहा था, जिसमें गैंगस्टर नेटवर्क की भी भूमिका सामने आई है। मॉड्यूल के बाकी सदस्य लखनऊ और मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) तथा मध्य प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों से पकड़े गए।
जांच में यह भी सामने आया है कि सभी गिरफ्तार आरोपी पाकिस्तान से संचालित शाहजाद भट्टी टेरर मॉड्यूल के लिए काम कर रहे थे, जो भारत में बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में था।
What's Your Reaction?