PM मोदी के चंडीगढ़ दौरे को लेकर तैयारियां तेज, नए शिक्षकों को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र
चंडीगढ़ में प्रधानमंत्री का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी कई नए प्रोजेक्ट्स की नींव भी रख सकते हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 दिसंबर को चंडीगढ़ के दौरे पर रहेंगे। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी चंडीगढ़ में तीन नए आपराधिक कानूनों को लागू किए जाने की समीक्षा करेंगे वहीं पीएम मोदी के आगमन को लेकर चंडीगढ़ प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है जिसके लिए सभी विभागों को निर्देश जारी किए गए हैं।
दरअसल प्रधानमंत्री नए कानूनों को लेकर पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली को देखने के लिए चंडीगढ़ पहुंच रहे हैं। बता दें कि इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन बीते दिनों इस मामले को लेकर चंडीगढ़ का दौरा कर चुके हैं।
चंडीगढ़ में प्रधानमंत्री का यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी कई नए प्रोजेक्ट्स की नींव भी रख सकते हैं साथी ही प्रधानमंत्री मोदी नए शिक्षकों को अपने हाथों से नियुक्ति पत्र भी सौंप सकते हैं।
What's Your Reaction?