Delhi : हरियाणा CM नायब सिंह सैनी का एक दिवसीय दिल्ली दौरा, नाश्ते पर सांसदों और PM मोदी से की मुलाकात

हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज दिल्ली दौरे पर रहे। दिल्ली में ब्रेक फास्ट पर सीएम नायब सैनी की सूबे के सभी बीजेपी लोकसभा सांसदों और राज्य सभा सांसदों के साथ मीटिंग हुई।

Dec 11, 2025 - 15:13
Dec 11, 2025 - 16:16
 16
Delhi : हरियाणा CM नायब सिंह सैनी का एक दिवसीय दिल्ली दौरा, नाश्ते पर सांसदों और PM मोदी से की मुलाकात
Haryana CM Nayab Saini Delhi PM meeting

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज दिल्ली के दौरे पर रहे, जहां उनका दिन राजनीतिक बैठकों और महत्वपूर्ण चर्चाओं में बीता। सुबह सीएम सैनी ने हरियाणा के सभी बीजेपी लोकसभा तथा राज्यसभा सांसदों के साथ ब्रेकफास्ट मीटिंग की। करीब दो घंटे चली इस बैठक में राज्य से जुड़े कई अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक समाप्त होते ही मुख्यमंत्री सीधे संसद भवन पहुंचे।

वहीं उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात हुई, जिसमें मुख्यमंत्री ने हरियाणा में चल रही केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की प्रगति का विवरण दिया। साथ ही सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों के साथ हुई सुबह की मीटिंग का पूरा फीडबैक भी प्रधानमंत्री के साथ साझा किया।

24 दिसंबर को हरियाणा आएंगे अमित शाह

पीएम से मुलाकात के बाद सीएम सैनी ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 24 दिसंबर को हरियाणा का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि संसद में विपक्ष जिस तरह का गलत नैरेटिव बनाने की कोशिश कर रहा है, अमित शाह ने हर सवाल का तथ्यों के साथ जवाब दिया है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम सैनी ने कहा कि “वोट चोरी के आरोप लगाने वाले पास कोई सबूत नहीं, कांग्रेस कभी ज़मीन पर उतरी ही नहीं।”

अमित शाह अपने हरियाणा दौरे के दौरान पंचकूला में आयोजित पुलिस परेड में शामिल होंगे। इसके अलावा वे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति का अनावरण करेंगे और बाल दिवस को समर्पित एक विशेष कार्यक्रम में भी भाग लेंगे।

मीटिंग में मौजूद रहे ये सांसद

नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में आयोजित ब्रेकफास्ट मीटिंग में कई बड़े नाम शामिल हुए।
•    केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर
•    राव इंद्रजीत सिंह
•    कृष्ण पाल गुर्जर
•    कुरुक्षेत्र के सांसद नवीन जिंदल
•    सांसद चौधरी धर्मवीर
•    राज्यसभा सांसद रेखा शर्मा, सुभाष बराला और किरण चौधरी
•    निर्दलीय राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा

सभी ने अपने-अपने संसदीय क्षेत्रों और राज्य से जुड़े मसलों पर चर्चा की।

पीएम के साथ आधे घंटे की महत्वपूर्ण बैठक

सांसदों के साथ चर्चा के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री से लगभग 30 मिनट तक अकेले में बातचीत की। इस दौरान पीएम मोदी ने हरियाणा में केंद्र और राज्य की प्रमुख योजनाओं की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली। सीएम ने विधानसभा के विंटर सेशन के लिए सरकार की तैयारियों से भी प्रधानमंत्री को अवगत कराया।

मीटिंग से निकलने के बाद सीएम सैनी ने बताया कि अमित शाह 24 दिसंबर को हरियाणा पहुंचेंगे। उन्होंने विपक्ष पर हमला जारी रखते हुए कहा कि कांग्रेस बिना प्रमाण के आरोप लगा रही है, जबकि अमित शाह ने संसद में तथ्यों के साथ ठोस जवाब दिए हैं।

यह भी पढ़ें : अरुणाचल प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, खाई में ट्रक गिरने...

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow