दिल्ली का स्थापना दिवस : लालकिला परिसर में मनाया गया ‘मेरी दिल्ली मेरा देश’ कार्यक्रम
इस मौके पर दिल्ली सरकार की तरफ से दिल्ली की प्रगति और समाजसेवा में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले प्रतिष्ठित नागरिकों को सम्मानित भी किया गया
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के स्थापना दिवस पर शनिवार को लालकिला परिसर में 'मेरी दिल्ली मेरा देश' नाम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में दिल्ली की संस्कृति, खानपान की विविधिता का संगम देखने को मिला।
इस अवसर पर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, शिक्षा मंत्री आशीष सूद और पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा सहित अनेक मुख्य अतिथि मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम में नाट्य प्रस्तुति के जरिए शाहजहांनाबाद से स्मार्ट सिटी तक की दास्तां को दिखाया गया, इसमें दर्शकों को दिल्ली के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आधुनिक विकास से रूबरू कराया गया।
इस मौके पर दिल्ली सरकार की तरफ से दिल्ली की प्रगति और समाजसेवा में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले प्रतिष्ठित नागरिकों को सम्मानित भी किया गया
What's Your Reaction?