बिहार विधानसभा चुनाव: दुलारचंद यादव हत्याकांड में JDU नेता अनंत सिंह गिरफ्तार
मोकामा सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान बीते 30 अक्टूबर को दो गुटों में झड़प हो गई थी जिस दौरान राजद नेता दुलारचंद यादव की हत्या कर दी गई।
बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान मोकामा में जनसुराज पार्टी समर्थक और राजद नेता दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में पुलिस ने जेडीयू नेता एवं बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह को उनके दो सहयोगियों—मणिकांत ठाकुर और रंजीत राम के साथ शनिवार-रविवार की रात गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि मोकामा सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान बीते 30 अक्टूबर को दो गुटों में झड़प हो गई थी जिस दौरान राजद नेता दुलारचंद यादव की हत्या कर दी गई।
मृतक के परिवार और जनसुराज प्रत्याशी ने हत्या में अनंत सिंह समेत कई अन्य लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज कराई।
पटना पुलिस ने शनिवार की देर रात जेडीयू नेता अनंत सिंह को बाढ़ थाना क्षेत्र के बेढ़ना में कारगिल चौक स्थित घर पहुंची और उन्हें उनके सहयोगियों सहित गिरफ्तार कर पटना ले आई, इस दौरान करीब 150 पुलिस कर्मी मौजूद थे और पुलिस टीम का नेतृत्व खुद पटना SSP कार्तिकेय शर्मा कर रहे थे। हालांकि पुलिस की इस कार्यवाही के दौरान कोई हल्ला-हंगामा नहीं हुआ।
What's Your Reaction?