Delhi विधानसभा की कार्यवाही कल के लिए स्थगित, प्रदूषण पर नहीं हो पाई चर्चा
दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन भी सदन की कार्यवाही हंगामे के कारण सुचारू रूप से नहीं चल सकी। सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली, जिससे सदन का माहौल लगातार तनावपूर्ण बना रहा।
प्रदूषण को लेकर नहीं हुई चर्चा
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण जैसे गंभीर मुद्दे पर आज भी सदन में चर्चा नहीं हो पाई। विपक्ष की ओर से प्रदूषण को लेकर चर्चा की लगातार मांग की जा रही थी, लेकिन हंगामे के चलते यह अहम विषय एक बार फिर टल गया।
कार्यवाही के दौरान पक्ष और विपक्ष के विधायक आमने-सामने आ गए। आरोप-प्रत्यारोप और नारेबाजी के चलते सदन में शोर-शराबा बढ़ता चला गया, जिससे विधानसभा की कार्यवाही बाधित होती रही।
स्पीकर ने कार्यवाही स्थगित की
लगातार हो रहे हंगामे को देखते हुए विधानसभा स्पीकर ने सदन की कार्यवाही को कल तक के लिए स्थगित कर दिया। स्पीकर ने विधायकों से शांति बनाए रखने और सदन की मर्यादा का पालन करने की अपील भी की।
हंगामे के चलते न केवल प्रदूषण बल्कि अन्य जनहित से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा नहीं हो सकी। ऐसे में लगातार तीसरे दिन सदन की कार्यवाही बाधित रहने से शीतकालीन सत्र की कार्यकुशलता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें : अतिक्रमण के दौरान हुई पत्थरबाजी में सपा सांसद का कनेक्शन आया सामने, भीड़...
What's Your Reaction?