Delhi Air Pollution : दिल्ली-NCR में सांसों का संकट, AQI 500 पार 

प्रदूषण की ऐसी स्थिति में सीधे तौर पर इंसानों के मस्तिष्क, फेफड़े, दिल और आंखों के साथ साथ किडनी और त्वचा को भी प्रभावित करने लगता है।

Nov 19, 2024 - 09:29
 6
Delhi Air Pollution : दिल्ली-NCR में सांसों का संकट, AQI 500 पार 
Advertisement
Advertisement

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आस पास के क्षेत्र में वायु प्रदूषण थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी दिल्ली में वायु की गुणवत्ता दिन पर दिन लगातार खराब होती जा रही है जिस कारण लोगों में अस्थमा के अटैक की आशंका भी बढ़ रही है। 

वायु की खराब गुणवत्ता से पूरा दिल्ली-एनसीआर गैस चैंबर बन चुका है। बता दें कि राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 500 के पार हो चूका है ऐसे में राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन और मानव स्वास्थ्य कार्यक्रम ने राज्यों को 2021 में जारी दिशानिर्देशों की याद दिलाते हुए कहा कि प्रदूषण का स्तर 500 या इससे ऊपर होने का मतलब है कि हालात आपातकाल जैसे हो चुके हैं।\

राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन और मानव स्वास्थ्य कार्यक्रम (एनपीसीसीएचएच) ने कहा है कि बढ़ते प्रदूषण की ऐसी स्थिति में सीधे तौर पर इंसानों के मस्तिष्क, फेफड़े, दिल और आंखों के साथ साथ किडनी और त्वचा को भी प्रभावित करने लगता है। इसकी वजह से मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। इसलिए सभी जिला अस्पतालों से लेकर मेडिकल कॉलेजों तक को अलर्ट पर रखने के लिए कहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow