उत्तर प्रदेश : 9 विधानसभा सीटों पर कल होगा उपचुनाव, चुनाव आयोग ने कसी कमर 

सीएम योगी रामजन्मभूमि में रामलला के दर्शन करने के साथ-साथ हनुमानगढ़ी में हनुमंत लला के दरबार में भी माथा टेकेंगे और राम मंदिर निर्माण कार्य की प्रगति का भी जायजा लेंगे। 

Nov 19, 2024 - 08:41
 7
उत्तर प्रदेश : 9 विधानसभा सीटों पर कल होगा उपचुनाव, चुनाव आयोग ने कसी कमर 
Advertisement
Advertisement

उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव होने जा रहा है जिसके लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयरी कर ली है। हालांकि मतदान के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां पर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री के इस दौरे के लिए जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं। बताया जा रहा है कि सीएम योगी दक्षिण भारतीय परंपरा के सुग्रीव किला में श्रीराजगोपुरम के अनावरण महोत्सव में शामिल होंगे बता दें कि इसकी शुरुआत 16 नवंबर से हो गई है। 

महोत्सव के दौरान पिछले तीन दिनों से मंदिर में स्थापित दक्षिण भारतीय शैली की अलग-अलग मूर्तियों का पूजन किया जा रहा है। सुग्रीव किला का 20 नवंबर को  अनुष्ठान पूरा होगा। इसके अलावा सीएम योगी रामजन्मभूमि में रामलला के दर्शन करने के साथ-साथ हनुमानगढ़ी में हनुमंत लला के दरबार में भी माथा टेकेंगे और राम मंदिर निर्माण कार्य की प्रगति का भी जायजा लेंगे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Purshottam Rathore पुरषोत्तम को मीडिया में काम करने का 4 साल से ज्यादा का अनुभव है। इन्होनें अपने सफर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी जिसके बाद इन्होनें डिजिटल मीडिया का रुख किया। पुरषोत्तम को डिजिटल मीडिया में काम करने का 2 साल से ज्यादा का अनुभव है और वह मुख्य रूप से राजनीतिक खबरों में रुचि रखते हैं। पुरषोत्तम राजनीतिक खबरों को सरल भाषा में अपने पाठकों तक पहुंचाते हैं। फुर्सत के समय में, पुरषोत्तम को गाने सुनना पसंद है वह ज्यादातर हिंदी और भोजपुरी गाने सुनना पसंद करते हैं।