उत्तर प्रदेश : 9 विधानसभा सीटों पर कल होगा उपचुनाव, चुनाव आयोग ने कसी कमर
सीएम योगी रामजन्मभूमि में रामलला के दर्शन करने के साथ-साथ हनुमानगढ़ी में हनुमंत लला के दरबार में भी माथा टेकेंगे और राम मंदिर निर्माण कार्य की प्रगति का भी जायजा लेंगे।
उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव होने जा रहा है जिसके लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयरी कर ली है। हालांकि मतदान के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां पर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री के इस दौरे के लिए जिला प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी तैयारियों में जुट गए हैं। बताया जा रहा है कि सीएम योगी दक्षिण भारतीय परंपरा के सुग्रीव किला में श्रीराजगोपुरम के अनावरण महोत्सव में शामिल होंगे बता दें कि इसकी शुरुआत 16 नवंबर से हो गई है।
महोत्सव के दौरान पिछले तीन दिनों से मंदिर में स्थापित दक्षिण भारतीय शैली की अलग-अलग मूर्तियों का पूजन किया जा रहा है। सुग्रीव किला का 20 नवंबर को अनुष्ठान पूरा होगा। इसके अलावा सीएम योगी रामजन्मभूमि में रामलला के दर्शन करने के साथ-साथ हनुमानगढ़ी में हनुमंत लला के दरबार में भी माथा टेकेंगे और राम मंदिर निर्माण कार्य की प्रगति का भी जायजा लेंगे।
What's Your Reaction?