Delhi : वसंत कुंज में तेज रफ्तार मर्सिडीज ने तीन लोगों को कुचला, फुटपाथ पर सो रहे थे पीड़ित
पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया और मर्सिडीज कार को जब्त कर लिया है।
राजधानी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में एंबियंस मॉल के सामने शनिवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने फुटपाथ पर सो रहे तीन लोगों को टक्कर मार दी, जिससे की तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
यह दर्दनाक घटना देर रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार बेहद तेज गति से आ रही थी और ड्राइवर का नियंत्रण खोने के कारण वह सड़क से उतरकर फुटपाथ पर चली गई। कार हिमाचल प्रदेश नंबर की बताई जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में देर रात तेज रफ्तार से गाड़ियां चलाना आम बात है, जिससे हादसों का खतरा हमेशा बना रहता है।
सूचना मिलते ही वसंत कुंज थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया और मर्सिडीज कार को जब्त कर लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि हादसे की सही वजह और कार की स्पीड का पता लगाया जा सके।
What's Your Reaction?