केदारनाथ मार्ग पर गिरा मलबा, पैदल जा रहे 3 श्रद्धालुओं की मौत, 5 घायल

केदारनाथ पैदल मार्ग पर पत्थर गिरने से 3 यात्रियों की मौत

Jul 21, 2024 - 14:48
 29
केदारनाथ मार्ग पर गिरा मलबा, पैदल जा रहे 3 श्रद्धालुओं की मौत, 5 घायल

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां केदारनाथ पैदल मार्ग पर पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि पांच लोग घायल हो गए हैं। यह हादसा चिरबासा के पास हुआ है। वहीं, घायल यात्रियों को रेस्क्यू कर उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है ।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि सुबह करीब 7:30 बजे आपदा कंट्रोल रूम को एक सूचना मिली थी। जिसमें बताया गया कि केदारनाथ यात्रा मार्ग पर चीरबासा के पास पहाड़ी से मलबा और भारी पत्थर आ गया गया। जिसकी चपेट में आने से कुछ यात्री मलबे में दबे हुए हैं। यह सूचना मिलते ही यात्रा मार्ग में तैनात सुरक्षाकर्मी जिनमें एनडीआरएफ, डीडीआरफ, वाईएमएफ और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। जहां राहत और बचाव का कार्य जारी है। उन्होंने बताया कि रेस्क्यू टीम ने मलबे से 3 यात्रियों को निकाल लिया है, जिनकी मौत हो चुकी है। जबकि, एक घायल यात्री का रेस्क्यू किया गया है। राहत और बचाव के लिए सर्च अभियान जारी है। मालूम हो कि आज रविवार को मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। ऐसे में पहाड़ों पर बोल्डर और पत्थर गिरने के साथ ही नदी-नालों के उफान पर आने का खतरा बढ़ गया है। लिहाजा, बरसात के मौसम में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow