DTC बस ने पुलिसकर्मी और एक राहगीर को रौंदा, मौके पर हुई मौत
इससे पहले बीते 28 अक्टूबर को विकासपुरी इलाके में डीटीसी की एक तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक बस ने कारों को टक्कर मार दी थी जिस हादसे में पांच से ज्यादा वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे, जबकि एक राहगीर घायल हो गया था।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मोनेस्ट्री मार्केट के पास रिंग रोड पर एक अनियंत्रित डीटीसी बस ने एक युवक और दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल को टक्कर मार दी और डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे के बाद दोनों घायलों कोइलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि डीटीसी बस ड्राइवर को गाजीपुर पुलिस ने हिरासत में लिया है उन्होंने कहा कि बस खराब स्थिति में थी और डीटीसी के एक डीओ को छोड़कर बस में कोई यात्री नहीं था। इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है, हादसे की सूचना मिलने पर एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मुआयना किया।
बता दें कि इससे पहले बीते 28 अक्टूबर को विकासपुरी इलाके में डीटीसी की एक तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक बस ने कारों को टक्कर मार दी थी जिस हादसे में पांच से ज्यादा वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे, जबकि एक राहगीर घायल हो गया था।
What's Your Reaction?