पंजाब उप-चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नामों का किया एलान
कांग्रेस ने अपनी लिस्ट में दो सीटों पर अपने पुराने विधायक, जो सांसद बने हैं उनकी पत्नियों को चुनावी मैदान में उतारा है वहीं, दो सीटों पर नए चेहरों पर दांव खेला।
पंजाब की 4 विधानसभा सीटों पर होने वाले उप-चुनाव के लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है जिसके लिए पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करने में लगी हुई है इसी कड़ी में अपन प्रदेश की कांग्रेस पार्टी ने भी अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है।
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की स्वीकृति के बाद यह सूची जारी की गई है बता दें कि कांग्रेस ने अपनी लिस्ट में दो सीटों पर अपने पुराने विधायक, जो सांसद बने हैं उनकी पत्नियों को चुनावी मैदान में उतारा है वहीं, दो सीटों पर नए चेहरों पर दांव खेला।
कांग्रेस ने डेरा बाबा नानक से जतिंदर कौर, छब्बेवाल से रणजीत कुमार, गिद्दड़बाहा से अमरिता वड़िंग और बरनाला से कुलदीप कुमार ढिल्लों को टिकट दिया है।
What's Your Reaction?