BJP नेताओं से कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया की नजदीकियां बनी चर्चा का विषय

इसके बाद बैठक खत्म होने पर अनिल विज भी गोकुल सेतिया को अपनी कार में बिठाकर साथ ले गए। गोकुल सेतिया की ओर से अनिल विज के पैर छूने और उनके साथ कार में जाने के बाद हर ओर कई प्रकार की चर्चा शुरू हो गई है। 

Dec 1, 2024 - 15:39
 19
BJP नेताओं से कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया की नजदीकियां बनी चर्चा का विषय
Advertisement
Advertisement

चंद्रशेखर धरणी :  सिरसा से कांग्रेस के विधायक गोकुल सेतिया की भाजपा नेताओं से नजदीकियां चर्चा का विषय बनी हुई है। हाल ही में सिरसा में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक लेने पहुंचे कैबिनेट मंत्री अनिल विज का सम्मान करते हुए गोकुल सेतिया ने सबके सामने उनके पैर छूए। हालांकि बैठक में ऐलनाबाद से कांग्रेस विधायक भरत सिंह बैनीवाल और कालांवाली से विधायक शीशपाल केहरवाला भी मौजूद थे, लेकिन शिष्टाचार कहें या फिर पारिवारिक संस्कार जिन्हें निभाते हुए गोकुल सेतिया ने खुद आगे बढ़कर अनिल विज के पैर छुए। इसके बाद बैठक खत्म होने पर अनिल विज भी गोकुल सेतिया को अपनी कार में बिठाकर साथ ले गए। गोकुल सेतिया की ओर से अनिल विज के पैर छूने और उनके साथ कार में जाने के बाद हर ओर कई प्रकार की चर्चा शुरू हो गई है। 

सीएम की कर चुके हैं तारीफ

21 नवंबर को जब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सिरसा में मेडिकल कॉलेज की भूमि पर पूजन करने पहुंचे थे, उस समय भी मुख्यमंत्री ने गोकुल सेतिया अलग से बातचीत की थी। गोकुल सेतिया ने भी मंच से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें सबसे बेहतरीन मुख्यमंत्री बताया था। 

मनोहर लाल की फोटो की शेयर

इतना ही नहीं गोकुल सेतिया ने अपने फेसबुक एकाउंट पर पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल की एक फोटो शेयर की है। फोटो में गोकुल सेतिया एक विवाह समारोह के दौरान मनोहर लाल का अभिनंदन कर रहे हैं और मनोहर लाल भी हंसते हुए उनके हाथ पकड़कर उनका अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं।

बीजेपी समर्थित कांडा को दी थी मात

गोकुल सेतिया ने सिरसा विधानसभा से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ते हुए बीजेपी समर्थित उम्मीदवार गोपाल कांडा को 7234 वोटों के अंतर से हराकर जीत दर्ज की थी। अब चुनाव के बाद कांग्रेस के सत्ता में नहीं आने पर सेतिया का बीजेपी नेताओं की ओर झुकाव कईं प्रकार की चर्चाओं को जन्म दे रहा हैं। हालांकि इसे एक शिष्टाचार भी कहा जा सकता है। मुख्यमंत्री की तारीफ के दौरान सेतिया ने खुद की साफ कर दिया था कि वह अपने इलाके की जनता के लिए चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे है। इसलिए मुख्यमंत्री की ओर से उनके इलाके में किए गए मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास को लेकर वह उनका आभार जताते हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow