PM मोदी का 14 अप्रैल को हरियाणा में कार्यक्रम, PM के कार्यक्रम को लेकर यमुनानगर में हुई बैठक

PM हर महीने के आखिरी रविवार को देश की जनता से जुड़ते हैं और 'मन की बात' करते हैं। इसमें वह देश के उन लोगों से जुड़ते हैं जिन्होंने देश में अपने-अपने क्षेत्र में अच्छा काम किया है, जिससे दूसरे लोगों को प्रेरणा मिलती है और उनके काम की सराहना होती है।

Apr 4, 2025 - 01:23
 34
PM मोदी का 14 अप्रैल को हरियाणा में कार्यक्रम, PM के कार्यक्रम को लेकर यमुनानगर में हुई बैठक
Advertisement
Advertisement

हिंदू नववर्ष की शुरुआत हो चुकी है। हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी ने नवरात्रि के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। इसके साथ ही उन्होंने PM मोदी के मन की बात कार्यक्रम को भी सुना। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम से पूरे देश को लाभ मिलता है और लोगों को आगे काम करने की प्रेरणा मिलती है। सीएम नायब सिंह सैनी ने मीडिया से बातचीत में कहा, "नए साल की शुरुआत हो चुकी है। आज मैंने पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना है। मैं सभी को नवरात्रि की शुभकामनाएं और बधाई देता हूं।

PM हर महीने के आखिरी रविवार को देश की जनता से जुड़ते हैं और 'मन की बात' करते हैं। इसमें वह देश के उन लोगों से जुड़ते हैं जिन्होंने देश में अपने-अपने क्षेत्र में अच्छा काम किया है, जिससे दूसरे लोगों को प्रेरणा मिलती है और उनके काम की सराहना होती है।

अंबेडकर जयंती पर हरियाणा को दो बड़ी सौगात देंगे पीएम- सैनी

CM सैनी ने आगे कहा, "14 अप्रैल को भारत रत्न डॉ. बी.आर. अंबेडकर की जयंती के अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा को दो बड़ी सौगात देंगे। सबसे पहले प्रधानमंत्री हरियाणा के नए एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे, साथ ही इसके टर्मिनल का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा वे यमुनानगर में 800 मेगावाट की थर्मल पावर यूनिट का भी शिलान्यास करेंगे।"

रेवाड़ी में नवरात्रि पर मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

हरियाणा के रेवाड़ी में नवरात्रि के पहले दिन बारा हजारी स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर और नई बस्ती स्थित माता मनसा देवी मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। माता मनसा देवी मंदिर से झंडा जुलूस भी निकाला गया। पंडित अयोध्या प्रसाद तिवारी ने विक्रम संवत 2082 के अवसर पर सभी सनातन धर्मावलंबी हिंदू भाइयों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा, "प्राचीन एवं पवित्र दुर्गा मंदिर बारा हजारी में मां भगवती के दिव्य दर्शन के लिए श्रद्धालु सुबह 8 बजे से ही लाइन में खड़े हैं।"

भाजपा विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने भी दी बधाई

भाजपा विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा, "आज नए विक्रम संवत की शुरुआत है और मैं अपने क्षेत्र रेवाड़ी और हरियाणा के लोगों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। मैं अपनी पार्टी और अपने क्षेत्र की ओर से कामना करता हूं कि यह विक्रम संवत हम सभी के जीवन में और अधिक खुशियां और ऊर्जा लेकर आए।"

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow