हिमाचल के तोष में फटा बादल, 2 दुकानों समेत 4 शेड बहे, घरों और होटल में घुसा मलबा

हिमाचल के तोष में बादल फटने से भारी तबाही मची है। इस दौरान भारी बारिश के चलते 2 दुकानों समेत चार शेड बह गए। यही नहीं लोगों घरों और होटलों में भी मलबा घुस गया।

Jul 30, 2024 - 11:02
 28
हिमाचल के तोष में फटा बादल, 2 दुकानों समेत 4 शेड बहे, घरों और होटल में घुसा मलबा
हिमाचल के तोष में फटा बादल, 2 दुकानों समेत 4 शेड बहे, घरों और होटल में घुसा मलबा

हिमाचल के तोष में बादल फटने से भारी तबाही मची है। इस दौरान भारी बारिश के चलते 2 दुकानों समेत चार शेड बह गए। यही नहीं लोगों घरों और होटलों में भी मलबा घुस गया। बिजली परियोजना को भी नुकसान पहुंचा है। बादल फटने के बाद यहां पर अफरा तफरी मच गई। लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। फिलहाल तोष का संपर्क कट गया है।

आज भी भारी बारिश की संभावना

मौसम विभाग की माने तो आज भी प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है। और 31 जुलाई और एक अगस्त को अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान प्रदेश के पांच जिलों कुल्लू, सोलन, सिरमौर, शिमला, किन्नौर के कुछ क्षेत्रों में भूस्खलन और बाढ़ आने की चेतावनी भी जारी हुई है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow