उत्तराखंड के चमोली में फटा बादल, भारी नुकसान की आशंका
बादल फटने के बाद मलबा इतनी तेज़ी से आया कि लोगों को संभलने का मौका भी नहीं मिला। गाँव में चारों तरफ़ मलबा और तबाही का मंज़र दिखाई दे रहा है।
उत्तराखंड के चमोली में एक बार फिर बादल फटने की घटना सामने आई है। जिले की देवाल तहसील के मोपाटा गाँव में बादल फटने से हड़कंप मच गया है। बादल फटने से मकान और गौशाला के मलबे में दबने की सूचना है। इस घटना में दो लोग लापता बताए जा रहे हैं।
बादल फटने के बाद मलबा इतनी तेज़ी से आया कि लोगों को संभलने का मौका भी नहीं मिला। गाँव में चारों तरफ़ मलबा और तबाही का मंज़र दिखाई दे रहा है। साथ ही, ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक टीमें राहत और बचाव कार्य में जुट गई हैं।
चमोली में बादल फटना
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे में तारा सिंह नाम का एक व्यक्ति और उसकी पत्नी लापता बताए जा रहे हैं। जिसके बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। उनके अलावा, इसी गाँव के विक्रम सिंह और उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
इस मलबे की चपेट में एक गौशाला के आने की भी सूचना है। इस मलबे में 15 से 20 मवेशियों के दबे होने की आशंका है। हादसे के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल है।
CM धामी ने तत्काल मदद के निर्देश दिए
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी हादसे पर दुख व्यक्त किया है और तत्काल राहत एवं बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं। सीएम धामी ने X पर जानकारी दी- 'जिला रुद्रप्रयाग के तहसील बसुकेदार क्षेत्र के अंतर्गत बड़ेथ डूंगर तोक और जिला चमोली के देवाल क्षेत्र में बादल फटने से हुए मलबे में कुछ परिवारों के फंसे होने का दुखद समाचार मिला है।
स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है, मैं इस संबंध में लगातार अधिकारियों के संपर्क में हूँ, आपदा सचिव और जिलाधिकारियों से बात की है और बचाव कार्यों के प्रभावी संचालन के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं। मैं बाबा केदार से सभी की सुरक्षा की प्रार्थना करता हूँ।'
चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने हादसे की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि चमोली जिले के देवाल क्षेत्र में बादल फटने की घटना में दो लोग लापता हैं और कई जानवर दबे हुए हैं। भारी बारिश के कारण पूरे जिले में सड़कें बंद हैं। राहत टीमें मौके पर पहुंच गई हैं।
What's Your Reaction?