ईरान में हिंसक प्रदर्शनों के बीच भारत सरकार ने शुरू किया ‘ऑपरेशन स्वदेश’, सभी भारतीय आएंगे वापस 

मौजूदा हालात को देखते हुए भारत सरकार ने भारतीय नागरिकों को ईरान की यात्रा से बचने की सलाह दी है।

Jan 16, 2026 - 08:17
 38
ईरान में हिंसक प्रदर्शनों के बीच भारत सरकार ने शुरू किया ‘ऑपरेशन स्वदेश’, सभी भारतीय आएंगे वापस 

ईरान में जारी सरकार विरोधी हिंसक प्रदर्शनों और बिगड़ते हालात के बीच भारत सरकार ने वहां फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित वापस लाने की तैयारी तेज कर दी है। केंद्र सरकार ने इसके लिए ‘ऑपरेशन स्वदेश’ की शुरुआत की है। इस ऑपरेशन के तहत पहली विशेष फ्लाइट आज तेहरान से नई दिल्ली पहुंचेगी।

विदेश मंत्रालय के मुताबिक, इस समय ईरान में करीब 10 हजार भारतीय नागरिक मौजूद हैं। इनमें छात्र, कारोबारी और विभिन्न पेशेवर शामिल हैं। इनमें से करीब 2500 से 3000 छात्र ऐसे हैं, जो मेडिकल की पढ़ाई के लिए ईरान में रह रहे हैं। मौजूदा हालात को देखते हुए भारत सरकार ने भारतीय नागरिकों को ईरान की यात्रा से बचने की सलाह दी है।

भारत सरकार ने 14 जनवरी को एडवाइजरी जारी की थी।

छात्रों का रजिस्ट्रेशन पूरा, पहला बैच तैयार

जम्मू और कश्मीर स्टूडेंट्स एसोसिएशन (JKSA) ने बयान जारी कर बताया कि ईरान में मौजूद सभी भारतीय छात्रों का रजिस्ट्रेशन पूरा हो चुका है। भारतीय दूतावास ने छात्रों की व्यक्तिगत जानकारी और पासपोर्ट डिटेल्स इकट्ठा कर ली हैं। एसोसिएशन के अनुसार, पहले बैच के छात्रों को शुक्रवार सुबह 8 बजे तक तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। पहले चरण में गोलेस्तान यूनिवर्सिटी, शाहिद बहेश्ती यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज और तेहरान यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज के कुछ छात्र शामिल हैं। इनकी फाइनल लिस्ट देर रात साझा की जाएगी।

विदेश मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी

विदेश मंत्रालय ने ईरान में मौजूद भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि वे अपने **पासपोर्ट, वीजा और अन्य जरूरी दस्तावेज हमेशा अपने पास रखें**। किसी भी तरह की मदद के लिए भारतीय दूतावास से तुरंत संपर्क करने की सलाह दी गई है।

भारतीय दूतावास ने आपातकालीन स्थिति के लिए हेल्पलाइन नंबर और ईमेल भी जारी किए हैं।
हेल्पलाइन नंबर:
+989128109115
+989128109109
+989128109102
+989932179359

ईमेल: [cons.tehran@mea.gov.in] (mailto:cons.tehran@mea.gov.in)

रजिस्ट्रेशन कराने की अपील

ईरान में मौजूद वे भारतीय नागरिक जिन्होंने अब तक भारतीय दूतावास में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, उनसे आग्रह किया गया है कि वे इस लिंक https://www.meaers.com/request/home  https://www.meaers.com/request/home के माध्यम से तुरंत पंजीकरण करें। यह लिंक दूतावास की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। अगर ईरान में इंटरनेट सेवाएं बाधित होने के कारण कोई नागरिक रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहा है, तो भारत में मौजूद उनके परिवार के सदस्य उनकी ओर से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

जयशंकर और ईरान के विदेश मंत्री के बीच बातचीत

बुधवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर से ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची ने फोन पर बातचीत की। दोनों नेताओं के बीच ईरान में मौजूदा हालात और भारतीय नागरिकों की सुरक्षा को लेकर चर्चा हुई। इसके बाद विदेश मंत्रालय ने दोहराया कि मौजूदा परिस्थितियों में भारतीय नागरिकों को ईरान की यात्रा नहीं करनी चाहिए।

अमेरिकी चेतावनी के बाद बढ़ी चिंता

भारत सरकार की यह एडवाइजरी ऐसे समय पर आई है, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने चेतावनी दी है कि यदि ईरान सरकार देशभर में हो रहे प्रदर्शनों का हिंसक तरीके से जवाब देती रही, तो अमेरिका सैन्य कार्रवाई कर सकता है। इस बयान के बाद ईरान में सुरक्षा हालात को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता और बढ़ गई है। भारत सरकार ने साफ किया है कि वह ईरान में मौजूद हर भारतीय नागरिक की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और जरूरत पड़ने पर आगे भी विशेष उड़ानों के जरिए उन्हें सुरक्षित देश वापस लाया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow