वायुसेना का जगुआर फाइटर प्लेन हुआ क्रैश, हादसे में एक पायलट की मौत
प्रैक्टिस के दौरान स्टेशन से उड़ान भरने के बाद जामनगर से करीब 12 किलोमीटर दूर सुवरदा गांव के एक खुले मैदान में क्रैश हुआ

गुजरात के जामनगर में बुधवार की रात एयरफोर्स का जगुआर फाइटर क्रैश हो गया... प्लेन ने जामनगर एयरफोर्स स्टेशन से उड़ान भरी थी... इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गया... जबकि एक पायलट गंभीर रूप से घायल है... जहां उसे इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया... बता दें, प्रैक्टिस के दौरान स्टेशन से उड़ान भरने के बाद जामनगर से करीब 12 किलोमीटर दूर सुवरदा गांव के एक खुले मैदान में क्रैश हुआ...क्रैश के बाद प्लेन के कई टुकड़े हो गए... घटना के तुरंत बाद ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे... लोगों ने घायल जवान की मदद की और पुलिस को घटना की जानकारी भी दी... क्रैश की जानकारी मिलते ही जामनगर एसपी, डीएम और एयरफोर्स की टीम मौके पर पहुंची... जिसके बाद फायर बिग्रेड ने प्लेन में लगी आग बुझाई, फिलहाल प्लेन क्रैश के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
What's Your Reaction?






