Chhattisgarh : साइबर अपराधियों पर करारा प्रहार…CM ने 8 नए साइबर थानों का किया वर्चुअली लोकार्पण
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने नया रायपुर से वर्चुअली 8 नए साइबर पुलिस स्टेशन और 255 करोड़ रुपये की पुलिस हाउसिंग और पुलिस स्टेशन बिल्डिंग का उद्घाटन किया और सभी को शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज पुलिस मुख्यालय, नया रायपुर से वर्चुअल माध्यम से जुड़ते हुए प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थापित 8 नए साइबर पुलिस थानों और लगभग 255 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पुलिस आवासीय भवनों एवं थाना भवनों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों और पुलिस विभाग के अधिकारियों व जवानों को इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दीं।
मुख्यमंत्री साय ने अपने संबोधन में कहा कि आज का दिन पुलिस विभाग के लिए बेहद महत्वपूर्ण और गर्व का क्षण है। उन्होंने बताया कि 255 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किए गए विभिन्न निर्माण कार्यों का आज लोकार्पण किया गया है। प्रेजेंटेशन के माध्यम से इन भवनों की झलक देखने के बाद यह स्पष्ट होता है कि साइबर थाने, एसडीओपी कार्यालय, चौकी भवन, ट्रांजिट हॉस्टल और आवासीय परिसर आधुनिक सुविधाओं से युक्त और आकर्षक ढंग से बनाए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्यों की सराहना की
मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की सराहना करते हुए संबंधित एजेंसियों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि बेहतर और सुविधाजनक कार्यस्थल मिलने से पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सकारात्मक माहौल में काम करने का अवसर मिलेगा, जिससे वे अपनी जिम्मेदारियों का अधिक प्रभावी तरीके से निर्वहन कर सकेंगे। उन्होंने दोहराया कि राज्य सरकार का निरंतर प्रयास है कि पुलिस कर्मियों को बेहतर आवास और कार्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं, ताकि प्रदेश की कानून व्यवस्था और अधिक मजबूत हो सके। मुख्यमंत्री ने इसे एक सशक्त शुरुआत बताते हुए कहा कि इससे दूर-दराज के इलाकों में भी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
पुलिस को मिलेंगी आधुनिक सुविधाएं
उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से प्रदेश में चरणबद्ध तरीके से साइबर पुलिस थानों की स्थापना की जा रही है। इसी क्रम में आज जशपुर, रायगढ़ और राजनांदगांव सहित कुल 8 नए साइबर थानों का शुभारंभ किया गया है। इससे पहले राज्य के पांच जिलों में साइबर थाना पहले से कार्यरत हैं।
गृह मंत्री शर्मा ने कहा कि आने वाले समय में जरूरत के अनुसार अन्य जिलों में भी साइबर थानों की स्थापना की जाएगी। इसके अतिरिक्त चार जिलों में भारत वाहिनी के कैंपस, नौ जिलों में नए थाना भवन, माना क्षेत्र में सेंट्रल आर्म्ड फोर्स की चौकी तथा आवासीय भवनों का भी लोकार्पण किया गया है। उन्होंने 255 करोड़ रुपये की लागत से पूर्ण हुए इन सभी निर्माण कार्यों और नए साइबर थानों की स्वीकृति एवं लोकार्पण के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त करते हुए सभी को बधाई और शुभकामनाएं दीं।
वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में मुख्य सचिव विकास शील, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम, पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के महानिदेशक पवन देव, एडीजी एसआरपी कल्लूरी, एडीजी प्रदीप गुप्ता, एडीजी विवेकानंद सिन्हा, एडीजी दीपांशु काबरा, एडीजी अमित कुमार सहित कई वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : लौट रही ठंड, 4 राज्यों में बारिश का अलर्ट, बिजली गिरने की चेतावनी, दिल्ली-यूपी...
What's Your Reaction?