Chandigarh में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 1.21 किलो सोना और करोड़ों रुपये नकद किए जब्त
चंडीगढ़ पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार से भारी मात्रा में सोना और नकदी बरामद की है। आरोपी ने खुद को पेशे से ज्वेलर बताया है।
चंडीगढ़ पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कार से भारी मात्रा में सोना और नकदी बरामद की है। आरोपी ने खुद को पेशे से ज्वेलर बताया है।
होंडा अमेज कार से मिला सोना और कैश
पुलिस के अनुसार, काले रंग की होंडा अमेज कार की तलाशी लेने पर उसमें से करीब 1 किलो 214 ग्राम सोना और 1 करोड़ 42 लाख रुपये नकद बरामद हुए। कार चला रहे व्यक्ति की पहचान अंबाला निवासी जगमोहन जैन के तौर पर हुई है, जो पेशे से ज्वेलर बताया जा रहा है। तलाशी के दौरान जब पुलिस ने सोने और नकदी से संबंधित दस्तावेज मांगे तो चालक कोई भी वैध कागजात पेश नहीं कर पाया। बरामद सोने पर 999.9 फाइन गोल्ड की मार्किंग थी, जिसमें 100 ग्राम, 50 ग्राम और 1 औंस के गोल्ड बार शामिल हैं।
ज्वेलर जगमोहन जैन ने दी जानकारी
शुरुआती पूछताछ में जगमोहन जैन ने बताया कि उसकी अंबाला में ज्वेलरी शॉप है और वह चंडीगढ़ के सेक्टर 22, सेक्टर 8 समेत कई जगहों पर आभूषणों की डिलीवरी देकर लौट रहा था, तभी उसे नाके पर रोका गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत इनकम टैक्स विभाग को सूचित कर दिया। ज्वेलर को फिलहाल हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस कर रही जांच
इंडस्ट्रियल एरिया थाने के इंस्पेक्टर सतनाम सिंह ने बताया कि अब यह जांच की जा रही है कि सोना और नकदी कहां से लाई गई थी और किसे सप्लाई की जा रही थी। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं इसका संबंध हवाला कारोबार, टैक्स चोरी या किसी अन्य अवैध वित्तीय लेन-देन से तो नहीं है।
What's Your Reaction?