Chandigarh PGI ने महिला सुरक्षा को लेकर उठाए कड़े कदम, 28 सदस्यीय महिला सुरक्षा समिति का गठन

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना से दूसरे राज्यों के मेडिकल कॉलेजों ने सबक लिया है। वहीं अब चंडीगढ़ में पीजीआई ने महिला सुरक्षा के लिए नए दिशा-निर्देश तैयार किए हैं।

Oct 3, 2024 - 15:51
 25
Chandigarh PGI ने महिला सुरक्षा को लेकर उठाए कड़े कदम, 28 सदस्यीय महिला सुरक्षा समिति का गठन
Advertisement
Advertisement

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना से दूसरे राज्यों के मेडिकल कॉलेजों ने सबक लिया है। वहीं अब चंडीगढ़ में पीजीआई ने महिला सुरक्षा के लिए नए दिशा-निर्देश तैयार किए हैं। जिसके तहत सुरक्षाकर्मियों को जल्द ही वॉकी-टॉकी से लैस किया जाएगा। यह कदम कैंपस में किसी भी अनजान व्यक्ति की तत्काल पहचान और सूचित करने के लिए उठाया गया है। 

24 घंटे निगरानी के लिए कंट्रोल रूम स्थापित 

आपको जानकारी के लिए बता दें कि पीजीआई ने 930 हाई-रेजोल्यूशन सीसीटीवी कैमरे पहले ही लगाए हैं। वहीं 24 घंटे निगरानी के लिए एक कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। बता दें कि पीजीआई ने 28 सदस्यीय महिला सुरक्षा समिति का गठन किया है, जिसमें 14 महिला सदस्य भी शामिल हैं। इसके अलावा महिला की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षाकर्मियों को भी ट्रेनिंग दी जा रही है। अंधेरे वाले स्थानों में बेहतर लाइट्स की व्यवस्था की गई है। साथ ही महिला सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस के साथ भी कोऑर्डिनेशन बनाया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow