उत्तराखंड से चैतन्यानंद का सहयोगी गिरफ्तार, छात्रा के पिता को दी थी धमकी
दिल्ली स्थित एक संस्थान के पूर्व चांसलर चैतन्यानंद सरस्वती की गिरफ्तारी के एक दिन बाद मामले में नया मोड़ आया है। दिल्ली पुलिस ने सोमवार को उसके एक सहयोगी को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया है। उस पर एक पीड़िता के पिता को धमकी देने और शिकायत वापस लेने के लिए दबाव बनाने का आरोप है।
जानकारी के मुताबिक, चैतन्यानंद को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसे वसंत कुंज स्थित श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट के कैंपस में ले जाकर उन जगहों की पहचान करवाई, जहां वह अक्सर जाया करता था, जिसमें उसका ऑफिस और निजी कमरा भी शामिल है। जांच के दौरान पुलिस ने सबूत जुटाने के लिए परिसर में तलाशी अभियान चलाया।
धमकी भरा कॉल और सहयोगी की गिरफ्तारी
मामले में नया खुलासा तब हुआ जब एक पीड़िता ने बताया कि 14 सितंबर को उसके पिता को एक अनजान नंबर से धमकी भरा कॉल आया था। जांच में कॉल करने वाले की पहचान हरि सिंह कोपकोटी के रूप में हुई, जो उत्तराखंड के बागेश्वर का रहने वाला है। उसे उसके घर से गिरफ्तार कर दिल्ली लाया गया।
पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में कोपकोटी ने बताया कि वह स्थानीय नगर पालिका में काम करता है और अपनी आजीविका वहीं से चलाता है। उसने यह भी स्वीकार किया कि वह पिछले साल दिल्ली आया था और चैतन्यानंद को जानने वाले एक परिचित के साथ मिला था। उसके अनुसार, चैतन्यानंद के निर्देश पर ही उसने पीड़िता के पिता को फोन कर शिकायत वापस लेने के लिए कहा था।
What's Your Reaction?