बीजेपी के वरिष्ठ नेता विजय कुमार मल्होत्रा को CM रेखा गुप्ता ने दी श्रद्धांजलि
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और दिल्ली बीजेपी के पहले अध्यक्ष प्रोफेसर विजय कुमार मल्होत्रा के निधन पर राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर है
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता और दिल्ली बीजेपी के पहले अध्यक्ष प्रोफेसर विजय कुमार मल्होत्रा के निधन पर राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर है। मंगलवार को सीएम रेखा गुप्ता ने उनके आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।
सीएम रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर शोक संदेश साझा करते हुए लिखा, “भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, हम सभी कार्यकर्ताओं के अभिभावक और दिल्ली भाजपा के प्रथम अध्यक्ष प्रोफेसर विजय कुमार मल्होत्रा जी का निधन अत्यंत पीड़ादायक और अपूरणीय क्षति है।” उन्होंने कहा कि मल्होत्रा जी ने अपना पूरा जीवन देश, पार्टी और समाज की सेवा को समर्पित कर दिया। उनके मार्गदर्शन और योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने भी उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
गौरतलब है कि प्रो. विजय कुमार मल्होत्रा का 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे और दिल्ली के एम्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। उनके निधन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
What's Your Reaction?