कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत का मामला, मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
देश के विभिन्न राज्यों में इस जहरीले कफ सिरप से हुई बच्चों की मौतों से संबंधित सभी लंबित मामले और इसकी जांच CBI को सौंपी जाए।
मध्य प्रदेश और राजस्थान में कोल्ड्रिफ कफ सिरप पीने से बच्चों की मौत का मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है, दवा की जांच मांग वाली इस याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी, इस जनहित याचिका में कहा गया कि, देश के विभिन्न राज्यों में इस जहरीले कफ सिरप से हुई बच्चों की मौतों से संबंधित सभी लंबित मामले और इसकी जांच CBI को सौंपी जाए।
बताया जा रहा है कि इस याचिका के जरिए कोर्ट से केंद्र सरकार को उन नियामकीय खामियों की पहचान करने का निर्देश देने की मांग की गई है, जिनके कारण घटिया दवाइयां बाजार में पहुंच पाईं, वहीं माना जा रहा है कि आज होने वाली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट कुछ बड़ा फैसला सुना सकता है।
What's Your Reaction?