तिरुपति मंदिर के प्रसादम में मिलावट का मामला, स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने CM नायडू से की बात, FSSAI करेगी लैब रिपोर्ट की जांच- J. P. Nadda
आंध्र प्रदेश में स्थित विश्व प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर के लड्डू प्रसादम की पवित्रता और शुद्धता को लेकर विवाद गहराता जा रहा है... आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने तिरुपति मंदिर के प्रसादम में मिलावट का आरोप लगाया था... इसके बाद सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे... अब जांच के बाद रिपोर्ट सामने आई है... जिसमें मिलावट की बात कही गई है... एक कार्यक्रम के दौरान नायडू ने कहा कहा कि उन्होने ये सुनिश्चित किया कि प्रसाद में असली घी, साफ-सफाई और अच्छी क्वालिटी का ध्यान रखा जाए... वहीं, अब तिरुपति प्रसादम विवाद पर स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने CM नायडू से बात की हैं... नड्डा ने आंध्र प्रदेश के CM नायडू से जांच कराने की बात की हैं... उन्होने कहा कि इस मामले पर उनकी पूरी नजर है... इसके साथ ही FSSAI द्वारा जांट कराने की बात कही हैं...
What's Your Reaction?