प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले अनिल विज, बोले-एनर्जी का पावर हाउस हैं मोदी

प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद और उनके दिशा-निर्देश के अनुसार काम करते हुए वह खुद को भी एनर्जी से भरा महसूस करते हैं। इतना ही नहीं उनसे मिलकर और उनका मार्ग दर्शन लेकर भी बहुत अच्छा लगता है।

Nov 7, 2024 - 20:37
 16
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले अनिल विज, बोले-एनर्जी का पावर हाउस हैं मोदी
Advertisement
Advertisement

चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़ : हरियाणा के एनर्जी, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज ने आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। करीब एक घंटे तक चली मुलाकात के दौरान दोनों के बीच हरियाणा के कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। नायब सैनी पार्ट-2 की सरकार में शपथ ग्रहण के बाद अनिल विज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पहली मुलाकात की है। शिष्टाचार की इस मुलाकात के बाद फोन पर हुई बातचीत में अनिल विज ने बताया कि हरियाणा में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मुबारकबाद देने गए थे। उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्री का आशीर्वाद लेने के लिए थी। इस दौरान विज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनर्जी का पावर हाउस है। जब भी उनके साथ मुलाकात होती है, तो वह हमेशा एनर्जी से भरे मिलते हैं। प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद और उनके दिशा-निर्देश के अनुसार काम करते हुए वह खुद को भी एनर्जी से भरा महसूस करते हैं। इतना ही नहीं उनसे मिलकर और उनका मार्ग दर्शन लेकर भी बहुत अच्छा लगता है।

मोदी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनाई देश की पहचान

अनिल विज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने से पहले अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की कोई खास पहचान नहीं थी। भाजपा की सरकार बनने के बाद नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे विश्व में भारत की एक अलग पहचान बनी है। आज मोदी के नेतृत्व में देश तेजी के साथ विकास कर रहा है। उनके नेतृत्व में ही हरियाणा में डबल इंजन की सरकार लगातार प्रदेश को विकास की राह पर आगे बढ़ा रही है। नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हरियाणा निरंतर विकास की राह पर नॉन स्टॉप आगे बढ़ रहा है।

आम जन तक पहुंच रहा योजनाओं का लाभ

अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस के समय में उनके नेता खुद मानते थे कि यदि वह एक रुपया भेजते हैं तो जनता तक केवल एक पैसा ही पहुंचता है, लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार की ओर से विकास कार्यों और जन योजनाओं के लिए भेजा जाने वाला पैसा सीधे लाभार्थी तक पूरे का पूरा पहुंचता है। आज जनता को घर बैठे ही सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। हरियाणा में जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है। 

पीएम सूर्य घर योजना में देंगे 1 लाख कनेक्शन

विज ने कहा कि हरियाणा को पीएम सूर्य घर योजना के तहत 1 लाख कनेक्शन देने का लक्ष्य भारत सरकार की तरफ से मिला है। प्रदेश में 7 हजार से ज्यादा पीएम सूर्य घर योजना के तहत कनेक्शन दे दिए गए हैं। इसे और अधिक बढ़ाने के लिए विभिन्न माध्यमों से लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने इस लक्ष्य को 31 मार्च 2025 तक पूरा करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केवल एक ही लक्ष्य है कि किस प्रकार से देश और देश के आम नागरिक का विकास हो सके, इसके लिए वह दिन-रात कोई ना कोई योजना बनाते रहते हैं। उन्हीं के निर्देश पर अब हरियाणा में पीएम सूर्य घर योजना के तहत दिए जाने वाले कनेक्शन की संख्या को बढ़ाया जाएगा। 

संघ की विचारधारा और सातवीं बार के विधायक हैं विज

छात्र राजनीति से जुड़े

15 मार्च 1953 को जन्मे अनिल विज राजनीति में आने से पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की छात्र शाखा में थे। अनिल विज ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जरिए छात्र राजनीति में कदम रखा। वह एसडी कॉलेज, अंबाला कैंट में पढ़ते हुए राजनीति में एक्टिव रहे। 1970 में एबीवीपी ने अनिल विज को महासचिव बनाया। अनिल विज ने विश्व हिंदू परिषद, भारत विकास परिषद बीएमएस और ऐसे अन्य संगठनों के साथ सक्रिय रूप से काम किया। अनिल विज विज 1974 में भारतीय स्टेट बैंक में नौकरी करने लगे लेकिन बीजेपी से जुड़े रहे।

सुषमा स्वराज की जगह लड़े उपचुनाव

1990 में जब सुषमा स्वराज राज्यसभा के लिए चुनी गईं तो अंबाला छावनी की सीट खाली हो गई। अनिल विज ने बैंक की नौकरी से इस्तीफा दे दिया और सुषमा स्वराज की सीट से उपचुनाव लड़े। अनिल विज यह उपचुनाव जीत गए। करीब 34 साल पहले 27 मई 1990 को तत्कालीन सातवीं हरियाणा विधानसभा में दो रिक्त हुई सीटों पर उपचुनाव हुए थे। उस समय ओम प्रकाश चौटाला मुख्यमंत्री हुआ करते थे। तब दडवा कला हलके से जनता दल की टिकट पर पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला और अंबाला कैंट से अनिल कुमार विज विधायक निर्वाचित हुए थे। तब अनिल विज की आयु 37 वर्ष की थी। बैंक की नौकरी छोड़कर राजनीति में आए अनिल विज 2019 में हुए 14वीं विधानसभा के चुनाव में लगातार तीसरी बार और कुल छठी बार अंबाला छावनी से चुनाव जीते थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow