गुरुद्वारा शीशगंज साहिब से स्वच्छता अभियान का कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने किया शुभारंभ
पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने सोमवार को श्री आनंदपुर साहिब में गुरुद्वारा शीशगंज साहिब से स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया. गुरु साहिब के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित समारोह के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूरे इलाके को पूरी तरह से साफ-सुथरा रखा जाएगा.
पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने सोमवार को श्री आनंदपुर साहिब में गुरुद्वारा शीशगंज साहिब से स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया. गुरु साहिब के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित समारोह के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूरे इलाके को पूरी तरह से साफ-सुथरा रखा जाएगा. इसके लिए नगर परिषद, अन्य विभागों और स्थानीय निवासियों का सहयोग लिया जाएगा ताकि शहर को साफ-सुथरा रखा जा सके. साप्ताहिक मेगा सफाई अभियान चलाकर गुरु नगरी के चप्पे-चप्पे की सफाई की जाएगी.
What's Your Reaction?