Punjab : अमृतसर पुलिस ने पाकिस्तान बॉर्डर से 2 आतंकियों को किया गिरफ्तार
पंजाब पुलिस ने भारत-पाक सीमा पर बड़ी कामयाबी हासिल की है। अमृतसर पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है।
पंजाब पुलिस ने भारत-पाक सीमा पर बड़ी कामयाबी हासिल की है। अमृतसर पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से करीब ढाई किलो वजनी IED बरामद हुआ है। बताया जा रहा है कि ये दोनों आरोपी ISI द्वारा भेजे गए विस्फोटक को सीमा क्षेत्र से उठाने पहुंचे थे।
दिल्ली धमाके के बाद बढ़ी ISI की हलचल
खुफिया एजेंसियों को हाल ही में जानकारी मिली थी कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI ने दिल्ली ब्लास्ट के बाद एक बार फिर भारतीय क्षेत्र में विस्फोटक भेजने की कोशिशें तेज कर दी हैं। सूचना मिलने के बाद अमृतसर पुलिस ने रमदास, अजनाला और घरिंडा क्षेत्रों में नाकाबंदी कर दिया था।
कोहरे में पकड़े गए दोनों आरोपी
पुलिस को मंगलवार देर रात जानकारी मिला की दो युवक मोटरसाइकिल से घरिंडा के पास सीमा क्षेत्र में छिपाए गए IED को लेने जा रहे हैं। रात करीब 2 बजे घने कोहरे के बीच पुलिस ने संदिग्ध बाइक देखी और रुकने का इशारा किया, लेकिन दोनों भागने लगे। थोड़ी देर की पीछा करने के बाद पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
बैग से मिला ढाई किलो विस्फोटक
पुलिस ने तलाशी के दौरान उनके बैग से IED बरामद किया। यह विस्फोटक आधुनिकत तकनीक से तैयार किया गया था और इसके साथ टाइमर और डिटोनेटर डिवाइस भी जुड़ा हुआ था। फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इन्हें किस नेटवर्क से विस्फोटक उठाने का निर्देश मिला था।
DIG ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
DIG संदीप गोयल ने बताया कि शुरुआती जांच में यह मामला सीमा पार से संचालित आतंकी नेटवर्क से जुड़ा लग रहा है। उन्होंने कहा कि “पुलिस ने समय रहते बड़ी वारदात टाल दी है। बता दें कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में कई अहम सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।” DIG ने बताया कि कुछ ही समय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।
What's Your Reaction?