CM योगी अनंत नगर आवासीय योजना को करेंगे लॉन्च, योजना पर खर्च किए जाएंगे 10 हजार करोड़
दरअसल, मोहान रोड स्थित अनंत नगर आवासीय योजना कुल 785 एकड़ क्षेत्र में विकसित की जा रही है। इस आवासीय योजना को विकसित करने में 10 हजार करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपना घर बनाने का सपना देख रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) द्वारा अनंत नगर आवासीय योजना के तहत पंजीकरण प्रक्रिया का शुभारंभ शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाएगा। दरअसल, मोहान रोड स्थित अनंत नगर आवासीय योजना कुल 785 एकड़ क्षेत्र में विकसित की जा रही है। इस आवासीय योजना को विकसित करने में 10 हजार करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है।
अनंत नगर आवासीय योजना में अलग-अलग आय वर्ग के लोगों को प्लॉट पाने का मौका मिलेगा। इसमें मुख्य रूप से आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग को प्राथमिकता दी जाएगी। अनंत नगर योजना के तहत प्लॉट के लिए आवेदन करने और अधिक जानकारी के लिए एलडीए की वेबसाइट पर जाकर टोल फ्री नंबर 180018005000 पर कॉल किया जा सकता है।
खाली फ्लैटों को बेचने पर जोर
इसके साथ ही LDA की विभिन्न आवासीय परियोजनाओं के निर्माण एवं विकास संबंधी कार्यों में तेजी लाने की योजना तैयार की जा रही है। विभिन्न योजनाओं में 147.85 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के खाली फ्लैटों की बिक्री का रास्ता प्रशस्त करने के लिए नई रणनीति अपनाने का काम भी शुरू कर दिया गया है। इस प्रक्रिया के तहत श्रवण, आद्रा, अनुभूति, सोपान एन्क्लेव फेज-2, रश्मि लोक और मृगसिरा अपार्टमेंट में खाली फ्लैटों की बिक्री का रास्ता प्रशस्त होगा।
खास है अनंत नगर आवासीय योजना
CM योगी के विजन को मिशन मानते हुए लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) द्वारा मोहान रोड पर विकसित की जा रही अनंत नगर आवासीय योजना कई मायनों में अनूठी होगी। सभी आर्थिक वर्ग के लोगों को यहां प्लॉट लेने का मौका मिलेगा, लेकिन निम्न आय वर्ग के लोगों को यहां प्राथमिकता दी जाएगी। यह योजना उत्तर प्रदेश की पहली एडु-टेक सिटी के पास स्थित होगी।
इसलिए अनंत नगर योजना भविष्य में आर्थिक, व्यापारिक और सामाजिक गतिविधियों का केंद्र बनेगी। इस योजना के जरिए करीब एक लाख की आबादी को सुरक्षित और व्यवस्थित आवासीय क्षेत्र उपलब्ध कराने की योगी सरकार की प्रतिबद्धता पूरी होगी।
What's Your Reaction?






