CM योगी ने ESI अस्पताल का किया भूमि पूजन, 100 बेड की होगी सुविधा
इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि आज स्वास्थ्य के हर क्षेत्र में बड़ा बदलाव देखने को मिला है, हर जिले में मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं।
CM योगी आदित्यनाथ ने UP के मेरठ जिले में 100 बेड के ESI अस्पताल का भूमि पूजन किया है, करीब 148 करोड़ रुपये की लागत से 5.8 एकड़ में बन रहे इस अस्पताल का काम जल्द शुरू होगा, इस अस्पताल का शिलान्यास करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी वर्चुअली जुड़े थे। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि आज स्वास्थ्य के हर क्षेत्र में बड़ा बदलाव देखने को मिला है, हर जिले में मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं।
1947 से लेकर 2017 तक उत्तर प्रदेश में सिर्फ 17 मेडिकल कॉलेज बने थे। आज 75 जिलों में से 64 ऐसे जिले हैं जिनमें मेडिकल कॉलेज या तो बन रहा है या बन चुका है। आज यूपी में 2 एम्स हैं, मैंने दिल्ली एम्स से अनुरोध किया था कि हम जमीन देंगे, आप गाजियाबाद में अपनी यूनिट बनाएं, जिससे गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ और बुलंदशहर के लोगों को सुविधा मिल सके, इस पर सहमति बन रही है।
5 एकड़ में बनेगा 100 बेड का अस्पताल
बता दें कि मेरठ में बनने वाला ESI अस्पताल 5 एकड़ में होगा। मेरठ के साथ ही आसपास के जिलों के करीब 2.85 लाख बीमित कर्मचारियों और उनके आश्रितों को चिकित्सा सुविधा मिलेगी। यह योजना देश के 661 जिलों में से उत्तर प्रदेश के 59 जिलों में लागू है। हाल ही में कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने उत्तर प्रदेश के लिए नोएडा और वाराणसी में मेडिकल कॉलेज संचालित करने का फैसला लिया है। इलाज की सुविधा के साथ ही बीमित लोगों के बच्चों को मेडिकल कॉलेजों में MBBS की पढ़ाई के लिए दाखिले में आरक्षण मिलेगा।
10 रुपये की पर्ची जारी होगी
ESI अस्पताल में बीमित कर्मचारियों को मुफ्त इलाज मिलेगा। मात्र 10 रुपये की काउंटर पर्ची बनवाने के बाद मरीज यहां दिखा सकता है। आम लोगों के लिए OPD की सुविधा भी होगी। इसका लाभ बीमित कर्मचारियों के साथ ही आम लोगों को भी मिलेगा।
What's Your Reaction?