CM योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर में कार्यक्रम, पूर्वी यूपी के सबसे बड़े रैन बसेरे का करेंगे शिलान्यास

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर के दौरे पर रहेंगे.

Apr 18, 2025 - 08:27
 17
CM योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर में कार्यक्रम,  पूर्वी यूपी के सबसे बड़े रैन बसेरे का करेंगे शिलान्यास

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गोरखपुर के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान एम्स गोरखपुर में बनने जा रहे पूर्वी उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े रैन बसेरे का शिलान्यास करेंगे. ये रैन बसेरा पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से 44 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा. आज इस रैन  बसेरे के निर्माण का भूमि पूजन सीएम योगी करेंगे.

एम्स गोरखपुर की गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन देश दीपक वर्मा के मुताबिक एम्स में आने वाले मरीजों और तीमारदारों की सहूलियत के लिए CM योगी ने ही पूर्व में रैन बसेरे की व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे. एम्स में रैन बसेरा बन जाने के बाद यहां आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को भटकना नहीं पड़ेगा.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow