इब अपने एयरपोर्ट ते उड़ान भरेंगे हरियाणवीं, PM मोदी कर सकते हैं उद्घाटन !
हरियाणा के पहले अंतरराष्ट्रीय स्तर के हिसार एयरपोर्ट का काम लगभग पूरा हो चुका है। जल्द ही यहां से देश के 5 राज्यों के उड़ानें शुरू होगी, जिनमें हिसार से अयोध्या, जम्मू, जयपुर, दिल्ली और अहमदाबाद के लिए उड़ानें भरी जाएंगी।
चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़ : हरियाणा के पहले अंतरराष्ट्रीय स्तर के हिसार एयरपोर्ट का काम लगभग पूरा हो चुका है। जल्द ही यहां से देश के 5 राज्यों के उड़ानें शुरू होगी, जिनमें हिसार से अयोध्या, जम्मू, जयपुर, दिल्ली और अहमदाबाद के लिए उड़ानें भरी जाएंगी। इसके लिए एलायंस एयर के साथ समझौता भी हो चुका है। चर्चा है कि हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र हरियाणा आ सकते हैं। एयरपोर्ट की तैयारियों को जांचने और पीएमओ से कोर्डिनेशन का जिम्मा हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी विवेक जोशी को सौंपा गया है।
रविवार को करेंगे चीफ सचिव दौरा
एयरपोर्ट के कार्यों की जानकारी लेने के लिए मुख्य सचिव विवेक जोशी रविवार यानि 5 जनवरी को हिसार आ रहे हैं। वह अधिकारियों के साथ एयरपोर्ट प्रोजक्ट के अलावा दूसरे बड़े प्रोजेक्टों के मौजूदा स्टेट्स की भी जानकारी लेंगे। मुख्य सचिव के दौरे को लेकर पूरी प्रशासनिक लॉबी सक्रिय हो गई है। हिसार के डीसी और मंडल आयुक्त एक के बाद एक प्रोजेक्ट्स की डिटेल्स निकलवा रहे हैं। बीते बुधवार को सिविल एविएशन डिपार्टमेंट के सलाहकार नरहरि सिंह बांगर ने भी हिसार एयरपोर्ट का दौरा किया था।
रनवे पर लग चुकी हैं कैट-टू लाइटें
हिसार रनवे पर करीब 16.18 करोड़ से कैट-टू लाइटें लग चुकी हैं। इन लाइटों की टेस्टिंग हो चुकी हैं। थोड़ी बहुत कमियां है, जिन्हें पूरा किया जा रहा है। हिसार एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग के लिए अभी लैंडिंग इंस्ट्रूमेंट सिस्टम लगाया जाना शेष है। जब तक यह सिस्टम नहीं लगेगा, तब तक एयरपोर्ट को हवाई जहाज की नाइट लैंडिंग की अनुमति नहीं मिलेगी। अगर इससे पहले एयरपोर्ट को लाइसेंस मिल जाता है और इसके बाद यह सिस्टम लगता है तो एयरपोर्ट अथॉरिटी को फिर से नया लाइसेंस लेना होगा, जिसमें नाइट लैंडिंग की भी अनुमति होगी।
डीवीओआर लगाया गया
हिसार एयरपोर्ट पर डीवीओआर लगाया गया है, जो नेशनल व इंटरनेशनल स्तर के एयरपोर्ट पर लगाया जाना जरूरी होता है। यह ग्राउंड आधारित रेडियो नेविगेशन सिस्टम है। इस सिस्टम की मदद से किसी भी हवाई जहाज को दिशा दिखाई जा सकती है। इसके अलावा एयरपोर्ट पर आग बुझाने के लिए 2 गाड़ियां भी आ चुकी हैं।
उतर चुका प्रधानमंत्री का जहाज
हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री ने 28 सितंबर 2024 को हिसार में रैली की थी। यह रैली एयरपोर्ट के साथ लगते मैदान हुई थी। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी का जहाज इसी एयरपोर्ट पर उतारा गया था। हवाई पट्टी के विस्तार के बाद पहली बार इतना बड़ा जहाज यहां उतरा था। प्रधानमंत्री ने हिसार एयरपोर्ट को यहां के किसानों के लिए फायदेमंद बताया था। उन्होंने कहा था कि किसान यहां से अपना सामान विदेश तक भेज सकते हैं।
2014 में शुरू हुआ था काम
हिसार के हवाई अड्डे को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिए वर्ष 2014 में काम शुरू हुआ था। उस समय एयरपोर्ट के पास 200 एकड़ जमीन थी। दो चरणों में इसमें 7 हजार एकड़ जमीन को जोड़ा गया। यह देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनेगा, क्योंकि किसी भी एयरपोर्ट के पास इतनी जमीन नहीं है।
2030 तक पूरा होगा टर्मिनल का निर्माण
उधर, एयरपोर्ट पर करीब 500 करोड़ की लागत से बनने वाले टर्मिनल को लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम शहर में पहुंच गई है। उन्होंने यहां अपने कार्यालय बना लिए हैं और टर्मिनल को लेकर मार्किंग का कार्य भी शुरू कर दिया है। इंटरनेशनल एयरपोर्ट के मानकों के हिसाब से इस टर्मिनल का निर्माण 2030 तक पूरा किया जाना है। टर्मिनल का एरिया 37,970 वर्ग मीटर होगा और इसकी क्षमता 2.1 मिलियन पैसेंजर प्रति वर्ष होगी, जिससे 3.6 मिलियन पैसेंजर प्रति वर्ष तक बढ़ाया जा सकेगा।
What's Your Reaction?