PM मोदी से दिल्ली में मिले CM योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान संगठन, मंत्रिमंडल विस्तार, विकास योजनाओं पर चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान संगठन, मंत्रिमंडल विस्तार, विकास योजनाओं पर चर्चा हुई। माना जा रहा है कि इसके बाद जल्द ही राज्य के प्रदेश अध्यक्ष का फैसला हो सकता है। सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय नेतृत्व ने राज्य के नए संगठन अध्यक्ष को लेकर मुख्यमंत्री की राय ली। मुख्यमंत्री योगी ने दिल्ली दौरे के दौरान गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक इस दौरान अवैध धर्मांतरण,यूपी की कानून व्यवस्था से जुड़े मसलों पर भी चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार की दोपहर नई दिल्ली पहुंचे। शाम को उन्होंने प्रधानमंत्री के सरकारी आवास पहुंचकर पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री ने इस मौके पर प्रधानमंत्री को जेवर एयरपोर्ट के निर्माण की प्रगति बताई। वहीं इसके उद्घाटन के लिए समय भी मांगा। जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास भी प्रधानमंत्री मोदी ने नवंबर 2021 में किया था। अब उद्घाटन भी उन्हीं के हाथों होना है। इसके अलावा प्रदेश के मौजूदा हालात व अन्य मुद्दों पर भी मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को जानकारी दी।
What's Your Reaction?