RJD पर भारी CM नीतीश, जन सुराज का नहीं चला जादू
नीतीश कुमार की जीत दिखाई देने के बाद उनके समर्थक भी उन्हें "टाइगर अभी जिंदा है" का नारा लगा रहे हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को बड़ी सफलता मिलती नजर आ रही है और यह गठबंधन प्रचंड बहुमत के करीब दिख रहा है। वहीं, विपक्षी महागठबंधन जिसमें RJD प्रमुख है, उसके साथ-साथ प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी को भी चुनाव में खास सफलता मिलती नहीं दिख रही है।
जन सुराज पार्टी मात्र तीन सीटों पर सिमटती दिख रही है, जिससे स्पष्ट है कि प्रशांत किशोर का जादू इस बार बिहार में नहीं चला। महागठबंधन ने कठिन मुकाबला किया लेकिन जनादेश में एनडीए पर भारी पड़ा।
नीतीश कुमार की जीत दिखाई देने के बाद उनके समर्थक भी उन्हें "टाइगर अभी जिंदा है" का नारा लगा रहे हैं। RJD के तेजस्वी यादव ने सरकार बनाने का दावा किया था, पर परिणाम एनडीए के पक्ष में आता दिखाई दे रहा है।
What's Your Reaction?