CM भगवंत सिंह मान ने पंजाब के 271 युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र,अब तक 55201 को दी नौकरी
पंजाब सरकार ने मिशन रोजगार के तहत आज 271 युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन चंडीगढ़ के सेक्टर-35 स्थित लोकल बॉडी विभाग में किया गया
पंजाब सरकार ने मिशन रोजगार के तहत आज 271 युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन चंडीगढ़ के सेक्टर-35 स्थित लोकल बॉडी विभाग में किया गया।
अब तक 55,201 रोजगार प्रदान
युवाओं को संबोधित करते हुए सीएम भगवंत सिंह मान ने कहा कि उनकी सरकार अब तक 55,201 नौकरियां दे चुकी है। उन्होंने कहा, “लड़ती फौजें होती हैं, नाम जरनैलों का होता है। असल मेहनत आपने की है, मेरा तो बस नाम है।”
शोले फिल्म से ली प्रेरणा
मुख्यमंत्री ने युवाओं को प्रेरित करने के लिए शोले फिल्म के मशहूर डायलॉग “सन्नाटा क्यों है?” का ज़िक्र किया। उन्होंने कहा कि ज़िंदगी एक स्टेज है-किसी का रोल बड़ा होता है और किसी का छोटा, लेकिन हर किरदार को इतनी ईमानदारी और मेहनत से निभाना चाहिए कि वह यादगार बन जाए।
सरकारी नौकरी अब मेरिट पर
भगवंत सिंह मान ने कहा कि पहले सरकारी नौकरी एक सपना होती थी और लोग सिफारिशें ढूँढते थे, लेकिन अब यह पढ़ाई और मेरिट के आधार पर मिल रही है। उन्होंने दावा किया कि किसी भी उम्मीदवार को नौकरी पाने के लिए सिफारिश की ज़रूरत नहीं पड़ी।
युवाओं को दी जिम्मेदारी
सीएम ने कहा कि अब यह सभी युवा पंजाब सरकार के परिवार का हिस्सा हैं और उन्हें पूरी ईमानदारी के साथ अपनी भूमिका निभानी होगी।
What's Your Reaction?