‘बंदी छोड़ दिवस’ पर CM भगवंत सिंह मान ने दी बधाई
पंजाब वासियों के लिए आज का दिन बेहद खास है। दरअसल, आज 21 अक्टूबर को गुरु हरमिंदर साहिब जी की स्मृति में बंदी छोड़ दिवस मनाया जा रहा है। इस दौरान देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले सिख समुदाय के लोग गुरु साहिब को नमन करते हुए धर्म और समाज के लिए किए गए उनके कार्यों को याद कर रहे हैं
पंजाब वासियों के लिए आज का दिन बेहद खास है। दरअसल, आज 21 अक्टूबर को गुरु हरमिंदर साहिब जी की स्मृति में बंदी छोड़ दिवस मनाया जा रहा है। इस दौरान देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले सिख समुदाय के लोग गुरु साहिब को नमन करते हुए धर्म और समाज के लिए किए गए उनके कार्यों को याद कर रहे हैं।
सूबे के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने भी इस खास पर्व को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। प्रत्येक वर्ष दिवाली के अगले दिन मनाए जाने वाले बंदी छोड़ दिवस का जिक्र करते हुए सीएम भगवंत मान ने कहा है कि गुरु साहिब का जीवन हमें मानवता के पक्ष में आवाज उठाने के लिए प्रेरित करता है।
सीएम मान के एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर लिखा गया है कि “बंदी छोड़ दिवस पर सभी श्रद्धालुओं को कोटि-कोटि बधाई। छठे गुरु, श्री गुरु हरगोबिंद साहिब जी के ग्वालियर किले से मुक्त होने और सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में उनके आगमन के उपलक्ष्य में स्मरणोत्सव के रूप में मनाया जाने वाला यह दिन हमें मानवता के पक्ष में आवाज उठाने के लिए प्रेरित करता है।”
What's Your Reaction?