प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन, बीजेपी की ओर चलाया जाएगा सेवा पखवाड़ा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 75वां जन्मदिन है, गुजरात के वडनगर में एक साधारण से परिवार से लेकर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का नेतृत्व करने तक पीएम मोदी का अब तक का सफर काफी प्रेरणादायक है, नरेंद्र मोदी ने अपने सार्वजनिक जीवन की शुरुआत आरएसएस से की थी।
इसके बाद वे अपने मेहनत के दम पर गुजरात के मुख्यमंत्री बने और प्रधानमंत्री की शपथ लेने तक गुजरात के सीएम रहे, इसके बाद पिछले 11 साल से देश की सत्ता के शिखर पर बैठे हुए हैं, 2024 के लोकसभा चुनाव में उनके नेतृत्व में एनडीए गठबंधन ने तीसरी बार सरकार बनाई है, पीएम मोदी के जन्मदिन को लेकर देशभर में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जा रहा है, बीजेपी की ओर से सेवा पखवाड़े चलाए जा रहे हैं।
और मोदी सरकार में देश की जनता के लिए किए गए कार्यों के बारे प्रदर्शनी लगाकर बताया जा रहा है।
What's Your Reaction?