CM योगी ने पंजाब के किसानों की मदद को भेजा एक हजार क्विंटल गेहूं बीज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपने सरकारी आवास से पंजाब के बाढ़ प्रभावित किसानों की मदद के लिए गेहूं के बीज के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपने सरकारी आवास से पंजाब के बाढ़ प्रभावित किसानों की मदद के लिए गेहूं के बीज के वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि दिवाली का असली आनंद तभी है, जब हम विपदा में फंसे लोगों की सहायता के लिए आगे आते हैं। इसी भावना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार पंजाब के किसानों के साथ खड़ी है और उन्हें सशक्त, आत्मनिर्भर तथा समृद्ध बनाने के लिए हर संभव मदद करेगी।
पंजाब कृषि क्षेत्र में भारत के प्रमुख राज्यों में से एक है, जिसने देश की कृषि आत्मनिर्भरता में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। लेकिन इस वर्ष हुई अतिवृष्टि ने वहां के किसानों का जीवन प्रभावित किया है। बाढ़ के कारण किसानों के बीज भंडार नष्ट हो गए हैं, जिससे आगामी फसलों पर गंभीर असर पड़ने की संभावना है।
उत्तर प्रदेश के कृषि विभाग और बीज एवं विकास निगम की ओर से 1000 क्विंटल रोग-प्रतिरोधी और पोषणयुक्त गेहूं के बीज 'बीबी-327' (करण शिवानी) पंजाब भेजा जा रहा है। यह बीज बायो-फोर्टीफाइड है और केवल 155 दिनों में तैयार हो जाता है, जिससे प्रति हेक्टेयर लगभग 80 क्विंटल तक उपज प्राप्त होती है।
सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार हर प्राकृतिक आपदा में जरूरतमंदों के साथ खड़ी रही है और आगे भी खड़ी रहेगी। उन्होंने बताया कि लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की स्मृति में शीघ्र ही एक 'सीड पार्क' स्थापित किया जाएगा, साथ ही पांच अन्य सीड पार्क भी बनाए जाएंगे। इन पार्कों से किसानों को समय पर उन्नत और गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध होंगे, जिससे उनकी लागत घटेगी और उत्पादन बढ़ेगा।
What's Your Reaction?