सीएम भगवंत मान आज भी करेंगे हाई लेवल मीटिंग, कपास खरीद पर हो सकता है फैसला
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज तीसरे दिन लगातार राज्य के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। आज सीएम मान दोपहर करीब एक बजे राज्य के सभी जिलों के डीसी के साथ अहम बैठक करेंगे।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज तीसरे दिन लगातार राज्य के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। आज सीएम मान दोपहर करीब एक बजे राज्य के सभी जिलों के डीसी के साथ अहम बैठक करेंगे। उक्त उच्च स्तरीय बैठक नरमा खरीद की व्यवस्था को लेकर की जा रही है। चंडीगढ़ स्थित अपने सरकारी आवास में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीएम मान मीटिंग करेंगे।
पराली को लेकर भी की थी मीटिंग
बीते दिन यानि सोमवार 30 सितंबर को सीएम मान ने पराली को लेकर अधिकारियों की मीटिंग बुलाई। सीएम मान ने किसानों की ओर से पराली जलाने के मामले में राज्य के सभी DCs को आदेश जारी किए हैं। सीएम मान ने कहा कि अभियान चलाकर किसानों को पराली जलाने के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया जाए। उन्हें पराली प्रबंधन मशीनों पर मिलने वाली सब्सिडी के बारे में भी अच्छी तरह से पता होना चाहिए।
What's Your Reaction?