राहुल गांधी की बयानबाजी पर अनिल विज का कटाक्ष, बोले नंबर ज्यादा आने पर भी पप्पू फेल ही हुआ

Aug 7, 2024 - 11:47
 20
राहुल गांधी की बयानबाजी पर अनिल विज का कटाक्ष, बोले नंबर ज्यादा आने पर भी पप्पू फेल ही हुआ
राहुल गांधी की बयानबाजी पर अनिल विज का कटाक्ष, बोले नंबर ज्यादा आने पर भी पप्पू फेल ही हुआ

चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़:

हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने एक बार फिर से राहुल गांधी और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर कटाक्ष किया है। अनिल विज ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के पूर्ण बहुमत के साथ प्रदेश में सरकार बनाने के दावे के साथ राहुल गांधी की ओर से संसद में दिए जा रहे बयानों पर बड़ा हमला बोला है।

ज्यादा नंबर आने पर भी पप्पू फेल ही रहा

नेता विपक्ष बनने के बाद से राहुल गांधी की ओर से संसद में दिए जा रहे बयान पर कटाक्ष करते हुए अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी इस बार भी फेल ही हुए है। हालांकि इस बार उनके नंबर थोड़े ज्यादा आ गए है, जिसे लेकर वह उछलल रहे हैं, लेकिन है तो वह फेल ही। विज ने कहा कि पास होने के लिए 33 नंबर चाहिए। अब 20, 25, 17 या 18 नंबर आ जाए तो रहेंगे तो फेल ही। पर राहुल गांधी को लगता है कि शायद पप्पू पास हो गया, लेकिन असल में वह है तो फेल ही।

जनता नहीं भूली कांग्रेस का पुराना काला राज

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा की ओर से प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का दावा किए जाने पर अनिल विज ने हा कि सपने लेने पर कोई मनाही नहीं है। दुनिया के किसी भी देश में सपने देखने पर किसी प्रकार का टैक्स नहीं लगा है। विज ने कहा कि प्रदेश की जनता आज भी कांग्रेस का 10 साल का पुराना काला राज भूली नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि हुड्डा की कार जिधर से निकल जाती थी, किसान घर छोड़कर भाग जाते थे। जिस जमीन पर हुड्डा की नजर पड़ी उसे अधिग्रहित कर बिल्डर माफिया को बेच दिया गया। यह सब लोग आज भी भूले नहीं है। हुड्डा के राज में बोलिया लगा-लगाकर नौकरियां दी जाती थी। तबादलों की मंडियां सजती थी। पूरे सचिवालय में दलाला घूमते थे। विज ने कहा कि वह 6 बार के विधायक हैं और वह हर सरकार के काम काज को अच्छे से जानते हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सब कुछ पारदर्शी किया है। तबादले और नौकरियां भी पारदर्शी की है। आज ऐसे-ऐसे लोगों को नौकरी मिली है, जिनके मां-बाप ने कभी सोचा भी नहीं था कि उनका बच्चा सरकारी नौकर लग जाएगा। 

किसान नेताओं ने भी जताई खुशी

हरियाणा सरकार की ओर से प्रदेश में सभी फसलों को एमएसपी पर खरीदने के फैसले पर विज ने कहा कि अधिकतर किसान नेताओं में सरकार के फैसले को लेकर खुशी है। हालांकि कुछ किसान नेताओं की अपनी मजबूरी हो सकती है, जिसके चलते वह सरकार के फैसले का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर फसल को एमएसपी पर खरीदने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य बन गया है। आज पंजाब में किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। इसलिए वहां की सरकार को भी हरियाणा की तरह से काम करने चाहिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow