दिल्ली: विंटर एक्शन प्लान में सरकार का बड़ा कदम, अब AQI पर 24 घंटे नजर रखेगा 'ग्रीन वॉर रूम'
दिल्ली में सर्दियों के आते ही प्रदूषण का कहर बढ़ जाता है, लेकिन इस बार सरकार ने इसका तोड़ निकाल लिया है। सरकार ने दिल्ली में विंटर एक्शन प्लान लागू करने की तैयारी कर ली है।
दिल्ली में सर्दियों के आते ही प्रदूषण का कहर बढ़ जाता है, लेकिन इस बार सरकार ने इसका तोड़ निकाल लिया है। सरकार ने दिल्ली में विंटर एक्शन प्लान लागू करने की तैयारी कर ली है। विंटर एक्शन प्लान के जरिए सरकार का फोकस 21 मुख्य प्वाइंट्स पर रहेगा। इस प्लान में कुल 948 टीमें शहर के अलग-अलग हिस्सों में प्रदूषण से जुड़ी गतिविधियों की मॉनिटरिंग करेंगी।
ग्रीन वॉर रूम लॉन्च
वहीं, विंटर प्लान के तहत, दिल्ली में 'ग्रीन वॉर रूम' भी लॉन्च किया गया है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि ये ग्रीन वॉर रूम 24 घंटे राजधानी की एयर क्वालिटी पर नजर रखेगा। साथ ही, इसके लिए एक 8 सदस्यीय टीम का गठन भी किया गया है, जिसका नेतृत्व डॉ. नंदिता मोइत्रा करेंगी। ग्रीन वॉर रूम से एयर क्वालिटी इंडेक्स मैनेजमेंट, ड्रोन मैपिंग, रियल-टाइम डेटा एनालिसिस और सैटेलाइट से पराली जलाने की जानकारी भी आसानी से तलब की जा सकेगी। और Green Delhi App पर आने वाली सभी शिकायतों का हल भी, वॉर रूम से ही किया जाएगा।
What's Your Reaction?