CM मान ने किया 30 नए आम आदमी क्लीनिक का उद्घाटन, कहा - पहले दवाई लेने जाना पड़ता था 25 किलोमीटर

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पंजाब के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। सीएम मान ने आज यानि सोमवार 23 सितंबर को 30 नए आम आदमी क्लीनिक की शुरुआत की।

Sep 23, 2024 - 15:09
 27
CM मान ने किया 30 नए आम आदमी क्लीनिक का उद्घाटन, कहा - पहले दवाई लेने जाना पड़ता था 25 किलोमीटर

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पंजाब के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। सीएम मान ने आज यानि सोमवार 23 सितंबर को 30 नए आम आदमी क्लीनिक की शुरुआत की। सीएम मान ने बठिंडा के गांव चाऊके से 30 नए आम आदमी क्लीनिक का उद्घाटन किया है। इस मौके पर सीएम मान ने कहा कि पहले 25 किलोमीटर दवाई लेने जाना पड़ता था। लेकिन अब मोहल्ला क्लीनिक खुलने के बाद लोगों को काफी फायदा मिलेगा।

करीब 2 करोड़ लोगों को मिला इलाज

बता दें कि केवल दो साल में पंजाब के आम आदमी क्लीनिकों में आने वाले मरीज़ों की संख्या 2 करोड़ के पार हो चुकी है। इन क्लीनिकों में निःशुल्क इलाज के साथ-साथ 80 प्रकार की दवाइयां और 38 तरह के जांच और कई ऑपरेशन भी मुफ़्त हो रहे हैं। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने बीते दिनों जानकारी दी थी कि पंजाब में 842 आम आदमी क्लीनिक खोले जा चुके हैं। इनमें से 312 शहरी क्षेत्रों में और 530 ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत हैं। वहीं आज 30 नए आम आदमी क्लीनिक के उद्घाटन के बाद ये संख्या बढ़कर 872 हो गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow