हरियाणा के जाखल में बदलाव जनसभा में बोले सीएम भगवंत मान, कहा - अपने बच्चों के भविष्य के लिए दें आप को वोट
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने हरियाणा के टोहाना विधानसभा के गांव जाखल में बदलाव जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम मान ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला।
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने हरियाणा के टोहाना विधानसभा के गांव जाखल में बदलाव जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम मान ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला। सीएम मान ने कहा कि रैली में पहुंचे लोगों की संख्या बता रही है कि हरियाणा के लोग नई कहानी लिखने के लिए तैयार बैठे हैं।
मात्र दो साल में दी 43 हजार से ज्यादा नौकरियां - सीएम मान
सीएम मान ने कहा हरियाणा और पंजाब की समस्याएं साझी हैं। हरियाणा के एक तरफ दिल्ली है तो दूसरी तरफ पंजाब है, यहां दोनों जगह आम आदमी पार्टी की सरकार है। जहां पर काम हो रहे हैं। मात्र दो साल में बिना किसी रिश्वत के 43700 सरकारी नौकरी देकर आपके सामने खड़ा हूं। हरियाणा में बेरोजगारी इतनी है कि जब युवा रोजगार मांगते हैं तो बीजेपी वाले आपके बच्चों को कह रहे हैं कि युक्रेन और रूस चले जाओ। इसलिए इस बार इनको उखाड़ कर फेंक दो।
"गांवों की समस्याएं नहीं हुई दूर"
उन्होंने कहा कि देश को आजाद हुए 78 साल हो गए लेकिन आज तक गांवों की समस्याएं दूर नहीं हुई। मोदी जी कहते थे डबल इंजन की सरकार चाहिए। हरियाणा में भी डबल इंजन की सरकार बन गई थी फिर बीच में एक इंजन खराब हो गया। खट्टर साहब को हटाकर एक और इंजन ले आए। किसी भी देश और प्रदेश को डबल इंजन की नहीं नए इंजन की जरूरत है। इसलिए अब इनकी बातों में नहीं आना है। जब दिल्ली और पंजाब में सरकारी स्कूल बन सकते हैं तो हरियाणा में क्यों नहीं। दिल्ली और पंजाब में 90% घरों के बिजली बिल जीरो आते हैं। हरियाणा में इंडस्ट्रियों को 10 रुपए प्रति यूनिट बिजली मिल रही है और पंजाब में साढ़े 5 रुपए दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पानीपत में चारों तरफ टोल टैक्स देना पड़ता है। वहीं आम आदमी पार्टी ने पंजाब में 16 टोल प्लाजे बंद किए हैं। पंजाब के लोगों का एक दिन का 61 लाख रुपए बचता है। नियत साफ हो तो सबकुछ हो सकता है। हरियाणा के लोगों ने सभी पार्टियों को मौका देकर देख लिया और पंजाब के लोगों ने भी सभी पार्टियों को कई कई मौके देकर देखे। लेकिन कुछ नहीं बदला। इन्होंने अपने घर भर लिए, इन्होंने अपने रिश्तेदारों के अलावा जनता के बारे में कभी नहीं सोचा। लगभग ढाई साल पहले पंजाब के लोगों ने इनके रिश्तेदारों को सब को हरा दिया।
What's Your Reaction?