सुशांत सिंह राजपूत केस में CBI की क्लोजर रिपोर्ट, केस में हत्या के सबूत नहीं मिले
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है.

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में सीबीआई ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है. करीब 4 साल 4 महीने के बाद सीबीआई ने क्लोजर रिपोर्ट फाइल की गई. इस रिपोर्ट में सीबीआई ने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार को क्लीन चिट दे दी है. सीबीआई की जांच के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत की मौत का कोई जिम्मेदार नहीं है. बता दें, सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती के ऊपर जो आरोप लगाए थे और रिया ने सुशांत के परिवार पर जो आरोप लगाए थे. दोनों केस में क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की गई है. सीबीआई ने 2020 अगस्त में सुशांत केस टेकओवर करके जांच शुरू की थी. वहीं,4 साल की जांच के बाद सीबीआई ने क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की है. जांच में सीबीआई को कोई ऐसा सबूत नहीं मिला. जिससे साबित हो सके कि किसी ने सुशांत को सुसाइड के लिए फोर्स किया था.
What's Your Reaction?






