इस राज्य में LPG की कीमतों में आई गिरावट, जानें अपने क्षेत्र का क्या है रेट?

यह मासिक संशोधन अंतरराष्ट्रीय बाजार में कम हुई कीमतों के हिसाब से किया गया है। जिसके बाद यूपी के अलग-अलग जिलों में LPG गैस के दाम में कमी आई है। नए साल पर तेल कंपनियों की तरफ से ग्राहकों को यह तोहफा दिया गया है।

Jan 1, 2025 - 17:55
 12
इस राज्य में LPG की कीमतों में आई गिरावट, जानें अपने क्षेत्र का क्या है रेट?
Advertisement
Advertisement

नए साल पर देश की तेल कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कटौती की है, जिसके बाद उत्तर प्रदेश में होटल और रेस्टोरेंट में इस्तेमाल होने वाले कमर्शियल LPG के दाम में 14.50 रुपये प्रति 19 किलोग्राम सिलेंडर की कमी आई है। यह मासिक संशोधन अंतरराष्ट्रीय बाजार में कम हुई कीमतों के हिसाब से किया गया है। जिसके बाद यूपी के अलग-अलग जिलों में LPG गैस के दाम में कमी आई है। नए साल पर तेल कंपनियों की तरफ से ग्राहकों को यह तोहफा दिया गया है।

हालांकि यह कटौती सिर्फ कमर्शियल सिलेंडर में ही की गई है। घरेलू गैस उपभोक्ताओं को फिलहाल राहत नहीं मिलेगी। तेल कंपनियों की तरफ से एलपीजी के दाम में की गई कटौती से कमर्शियल एलपीजी के दाम में 14.50 रुपये की कमी आई है। कमर्शियल एलपीजी के दाम में लगातार पांच महीने तक बढ़ोतरी के बाद यह पहला मौका है जब एलपीजी के दाम में कमी आई है।

आपके जिले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम

UP में राजधानी लखनऊ में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत आज से घटकर 1925 रुपये हो गई है। इसके साथ ही नोएडा यानी गौतमबुद्ध नगर में कमर्शियल सिलेंडर 1802.50 रुपये, मेरठ में 1802 रुपये, मथुरा में 1850 रुपये, सहारनपुर में 1834 रुपये, वाराणसी में 1985 रुपये, आगरा में 1857 रुपये, प्रयागराज में 1955 रुपये, फैजाबाद में 1973 रुपये, गाजियाबाद में 1802 रुपये, बुलंदशहर में 1835 रुपये, गोरखपुर में 1982 रुपये, गाजीपुर में 1991 रुपये, कानपुर नगर में 1826 रुपये, कुशीनगर में 2001 रुपये और सुल्तानपुर में 2016 रुपये में मिलेगा।

इससे पहले 1 दिसंबर 2024 को LPG गैस के आखिरी संशोधन में 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर के दाम में 16.5 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। लेकिन अब इसमें 14.50 रुपये की कटौती की गई है। वहीं घरेलू इस्तेमाल के लिए रसोई गैस की कीमत 803 रुपये (14.2 किलोग्राम सिलेंडर) पर अपरिवर्तित बनी हुई है।

सार्वजनिक क्षेत्र की इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) बेंचमार्क अंतरराष्ट्रीय ईंधन की औसत कीमत और विदेशी विनिमय दर के आधार पर हर महीने की पहली तारीख को एटीएफ और LPG की कीमतों में संशोधन करती हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow