Punjab : जालंधर में दिनदहाड़े चोरी हुए करीब 80 लाख रुपये के गहने, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात
जालंधर के शहीद बाबू लाल सिंह नगर में बब्बर ज्वैलर्स में एक चोरी की वारदात हुई। करीब एक दर्जन चोरों ने शटर तोड़कर 6 तोला सोना और 25 तोला चांदी चुरा ली, जिससे 50 लाख रुपये से ज़्यादा का नुकसान हुआ।
शहर के शहीद बाबूलाल सिंह नगर इलाके में स्थित बब्बर ज्वेलर्स की दुकान में चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। देर रात करीब एक दर्जन चोरों ने लोहे की सिब्बल की मदद से दुकान का शटर तोड़ा और अंदर घुसकर कीमती जेवरात लेकर फरार हो गए।
चोरी की यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह चोर शटर तोड़कर दुकान के भीतर दाखिल होते हैं और सामान समेटकर मौके से भाग जाते हैं।
करीब 80 लाख रुपये का नुकसान
दुकान मालिक सोनू बब्बर के अनुसार, चोर करीब 25 तोले चांदी और लगभग 6 तोले सोने के गहने ले गए हैं। इस चोरी से उन्हें करीब 80 लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी उन्हें सुबह दुकान खोलने पर लगी, जिसके बाद तुरंत थाना बस्ती बावा खेल में शिकायत दर्ज कराई गई।
जांच में जुटी पुलिस और फॉरेंसिक टीम
सूचना मिलते ही थाना बस्ती बावा खेल की पुलिस मौके पर पहुंची। एसीपी वेस्ट आतीश भाटिया भी घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य जुटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
यह भी पढ़ें : 'भीड़-जाम और धक्का-मुक्की...', मंदिर प्रशासन ने कहा- 5 जनवरी तक न आएं ...
What's Your Reaction?