UP News : 'भीड़-जाम और धक्का-मुक्की...', मंदिर प्रशासन ने कहा- 5 जनवरी तक न आएं बांके बिहारी

ठाकुर बांके बिहारी जी के दर्शन के लिए वृंदावन में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़ ने स्थानीय प्रशासन और पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। इसी को देखते हुए, मंदिर समिति ने लोगों से अपील की है कि नए साल के दौरान 5 जनवरी तक वृंदावन आने से बचें।

Dec 29, 2025 - 11:18
Dec 29, 2025 - 11:18
 8
UP News : 'भीड़-जाम और धक्का-मुक्की...', मंदिर प्रशासन ने कहा- 5 जनवरी तक न आएं बांके बिहारी
Banke Bihari Temple

नववर्ष के आगमन से पहले ही वृंदावन में श्रद्धा का विकट जनसैलाब देखने को मिल रहा है। हालांकि श्रद्धालुओं की यह भीड़ अब आस्था से अधिक अव्यवस्था का कारण बनती जा रही है। विश्वविख्यात ठाकुर बांके बिहारी मंदिर और उसके आस-पास हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि प्रशासन और मंदिर प्रबंधन को श्रद्धालुओं से संयम बरतने की अपील करनी पड़ रही है। इसी क्रम में मंदिर समिति ने नए साल से लेकर 5 जनवरी तक दर्शन को लेकर विशेष अपील जारी की है।

गलियों से लेकर द्वार तक भीड़ का दबाव

पिछले कुछ दिनों में वृंदावन पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में अचानक भारी इजाफा हुआ है। बांके बिहारी मंदिर के आसपास की संकरी गलियां पूरी तरह भर चुकी हैं और कई जगहों पर चलना तक मुश्किल हो गया है। मंदिर के मुख्य द्वारों पर लगातार धक्का-मुक्की की स्थिति बनी हुई है, जिससे बुजुर्गों, महिलाओं और छोटे बच्चों के लिए दर्शन करना जोखिम भरा साबित हो रहा है। हालात संभालने में सुरक्षाकर्मियों को भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।

जाम से बेहाल हुआ वृंदावन

भीड़ का असर केवल मंदिर परिसर तक सीमित नहीं रहा है। वृंदावन के प्रवेश मार्गों से लेकर छटीकरा-वृंदावन रोड तक कई किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लगा हुआ है। शहर की लगभग सभी पार्किंग स्थल भर चुके हैं और सड़कों पर वाहनों की कतारें लगी हुई हैं। प्रशासन द्वारा लागू यातायात व्यवस्था भी श्रद्धालुओं के भारी दबाव के सामने नाकाम नजर आ रही है। जाम की वजह से स्थानीय लोगों को रोजमर्रा के कामों के लिए भी घंटों तक फंसे रहना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें : कुलदीप सेंगर की जमानत पर ‘सुप्रीम’ कोर्ट में आज सुनवाई, CBI ने हाईकोर्...

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow