Budget Session 2025: संसद में वक्फ बिल पर JPC की रिपोर्ट पेश, सदन 10 मार्च तक स्थगित
संसद के बजट सत्र में आज (13 फरवरी) को वक्फ (संशोधन) विधेयक पर विचार करने वाली संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की रिपोर्ट लोकसभा और राज्यसभा के पटल पर रखी गई।

Budget Session 2025: संसद के बजट सत्र में आज (13 फरवरी) को वक्फ (संशोधन) विधेयक पर विचार करने वाली संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की रिपोर्ट लोकसभा और राज्यसभा के पटल पर रखी गई। रिपोर्ट पेश होते ही, संसद में भारी हंगामा देखने को मिला, जिसके चलते कई बार कार्यवाही बाधित हुई।
संसद में घटनाक्रम
* राज्यसभा में वक्फ बिल पर जेपीसी रिपोर्ट पेश होने के साथ ही हंगामा शुरू हो गया। जेपीसी सदस्य मेधा कुलकर्णी ने रिपोर्ट पेश की, लेकिन विपक्षी सांसदों ने विरोध जताया कि उनके असहमति नोट को रिपोर्ट में शामिल नहीं किया गया है। हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही बाधित हुई और स्थगित कर दी गई।
* लोकसभा में भी विपक्षी सांसदों ने वक्फ बिल पर जेपीसी रिपोर्ट के विरोध में हंगामा किया, जिसके कारण सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी गई।
* विरोध कर रहे सांसदों का कहना है कि जेपीसी समिति में रहते हुए उन्होंने कई मामलों पर असहमति जताई थी, जिसे रिपोर्ट से हटा दिया गया है। इस पर गृह मंत्री अमित शाह ने सभापति से अपील की कि यदि किसी हिस्से को जोड़ने की आवश्यकता है तो उसे जोड़ा जाए।
10 मार्च से दूसरा चरण शुरू
संसद का बजट सत्र 31 जनवरी को शुरू हुआ था। आज की कार्यवाही स्थगित होने के साथ ही बजट सत्र का पहला भाग पूरा हो गया है। अब 10 मार्च से दूसरा चरण शुरू होगा, जो चार अप्रैल को खत्म होगा। इस दौरान वक्फ बोर्ड बिल और नए इनकम टैक्स बिल को मंजूरी मिल सकती है।
What's Your Reaction?






