विदेशों में 'बॉर्डर 2' ने काटा गदर, प्री टिकट सेल में हो गई 'वॉर 2' और 'धुरंधर' की धुलाई
भारत में 'बॉर्डर 2' की एडवांस बुकिंग आज से शुरू हो रही है। उससे पहले विदेशों में इस फिल्म को प्री टिकट सेल में शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है।
सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर ऑडियंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। भारत में जहां इस फिल्म की टिकटों की बिक्री 19 जनवरी, सोमवार से आधिकारिक तौर पर शुरू हो रही है, वहीं कुछ शहरों में रविवार रात से ही एडवांस बुकिंग चालू हो चुकी है। इसी बीच विदेशों में फिल्म की प्री-बुकिंग पहले से जारी है और शुरुआती आंकड़े काफी उत्साहजनक बताए जा रहे हैं।
विदेशी बाजारों में कैसी रही ‘बॉर्डर 2’ की शुरुआत?
विदेशी बाजारों में ‘बॉर्डर 2’ ने मजबूत शुरुआत दर्ज की है। ऑस्ट्रेलिया में फिल्म की एडवांस सेल ने ‘वॉर 2’ और ‘धुरंधर’ जैसी फिल्मों की तुलना में लगभग दोगुना कलेक्शन कर लिया है। कनाडा में सबसे बड़ी थिएटर चेन सिनेप्लेक्स ने भले ही अभी बुकिंग शुरू न की हो, लेकिन दूसरी बड़ी चेन लैंडमार्क सिनेमाज में फिल्म के प्रमुख लोकेशन्स पर 2 से 3 शो के लिए करीब 100 टिकटें बिक चुकी हैं। अमेरिका में भी यही ट्रेंड देखने को मिल रहा है, जहां बड़े हिंदी सिनेमाघरों में 1-2 शो के लिए टिकटों की बिक्री अच्छी बताई जा रही है।
वहीं जर्मनी जैसे यूरोपीय देशों में भी फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है।आमतौर पर देखा गया है कि जो फिल्में ओवरसीज मार्केट में एडवांस बुकिंग में अच्छा प्रदर्शन करती हैं, वे भारत में भी बेहतर ओपनिंग दर्ज करती हैं। ‘गदर 2’ जहां भारत में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी, वहीं विदेशों में उसका प्रदर्शन औसत रहा था। इसके मुकाबले ‘बॉर्डर 2’ की शुरुआती प्री-सेल्स कहीं ज्यादा मजबूत नजर आ रही हैं, जो फिल्म के लिए एक बेहद सकारात्मक संकेत है।
यह भी पढ़ें : झज्जर में अस्पताल मालिक से मांगे 2 करोड़, आरोपी ने रोहित गोदारा गैंग...
What's Your Reaction?